सरकारी रेलवे कंपनी इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉर्पोरेशन (IRFC) जल्द ही वित्तीय वर्ष 2025 (FY25) के लिए दूसरी अंतरिम डिविडेंड देने की घोषणा करने वाली है। कंपनी ने इसके लिए रिकॉर्ड डेट भी जारी कर दी है। IRFC के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की मीटिंग 17 मार्च 2025 को होगी, जिसमें दूसरी अंतरिम डिविडेंड को मंजूरी दी जाएगी। इससे पहले, कंपनी ने प्रति शेयर ₹0.80 का अंतरिम डिविडेंड दिया था।
IRFC डिविडेंड 2025 रिकॉर्ड डेट
कंपनी ने बताया कि दूसरी अंतरिम डिविडेंड पाने के लिए रिकॉर्ड डेट 21 मार्च 2025 रखी गई है। यानी, जो शेयरधारक इस तारीख तक IRFC के शेयर होल्ड करेंगे, उन्हें डिविडेंड का फायदा मिलेगा।
IRFC को मिला ‘नवरत्न’ का दर्जा
हाल ही में सरकार ने IRFC को ‘नवरत्न’ कंपनी का दर्जा दिया है। इस बारे में IRFC के CMD और CEO मनोज कुमार दुबे ने कहा, “नवरत्न का दर्जा मिलना IRFC की वित्तीय मजबूती और रेलवे इंफ्रास्ट्रक्चर के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है। इससे हमें अपने कार्यों को और विस्तार देने की प्रेरणा मिलेगी।”
IRFC का मुनाफा और शेयर प्रदर्शन
IRFC ने 31 मार्च 2024 तक ₹26,600 करोड़ का राजस्व और ₹6,400 करोड़ से ज्यादा का शुद्ध लाभ कमाया। इसके साथ ही, यह भारत की तीसरी सबसे बड़ी सरकारी NBFC बन गई है। हालांकि, शेयर बाजार में हाल ही में IRFC के शेयरों में गिरावट देखी गई है।
सोमवार को BSE पर कंपनी का शेयर 3% गिरकर ₹119.80 पर बंद हुआ। पिछले एक महीने में स्टॉक 9% गिरा है, जबकि तीन महीनों में इसमें 23% की गिरावट आई है। IRFC के निवेशक अब 17 मार्च को होने वाली बोर्ड मीटिंग और डिविडेंड की घोषणा का इंतजार कर रहे हैं।