IRM Energy IPO Listing: शहरों में गैस का वितरण करने वाली कंपनी आईआरएम (IRM Energy) के शेयर आज कमजोर बाजार के चलते अच्छा रिस्पॉ्स देते नजर नहीं आए। कमजोर बाजार में आज आईपीओ की लिस्टिंग हुई और निवेशकों की उम्मीद पर ये खरा नहीं उतरा।
आईपीओ के तहत 505 रुपये के भाव पर शेयर जारी हुए हैं। आज BSE पर इसकी 479 रुपये के भाव पर एंट्री हुई है यानी कि आईपीओ निवेशकों को महज 5 फीसदी का लिस्टिंग गेन मिला है। जबकि जिस हिसाब से निवेशकों ने इस आईपीओ में रुचि दिखाई थी, उन्हें ज्यादा मुनाफे की उम्मीद थी।
निवेशकों की रुचि के चलते ही ये आईपीओ ओवरऑल 27 गुना से अधिक सब्सक्राइब हुआ था।
लिस्टिंग के बाद कंपनी के शेयर फिसलकर 473.85 रुपये पर आ गए यानी कि अब आईपीओ निवेशकों का घाटा बढ़कर 6 फीसदी से अधिक हो गया।
हालांकि एंप्लॉयीज अभी फायदे में ही हैं क्योंकि उन्हें हर शेयर 48 रुपये के डिस्काउंट पर यानी 457 रुपये में मिला है।
ये भी पढ़ें- Honasa Consumer IPO: Mamaearth की पेरेंट कंपनी ने तय किया आईपीओ का प्राइस बैंड, जानें डिटेल्स
कंपनी के आईपीओ के तहत रिटेल निवेशकों (RII) की श्रेणी को 1.77 गुना सब्सक्राइब किया गया। वहीं, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII)की केटेगरी 2.60 गुना सब्सक्राइब हुई। जबकि एलिजिबिल इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के हिस्से को 1.07 गुना सब्सक्राइब किया गया।
बता दें कि 1.08 करोड़ इक्विटी शेयरों के आईपीओ में कंपनी द्वारा केवल एक फ्रेश इश्यू हिस्सा शामिल है और इसमें कोई ऑफर-फॉर-सेल (OFS) कंपोनेंट नहीं है। इसलिए आईपीओ खर्चों को छोड़कर पूरे इश्यू की आय कंपनी को जाएगी।
इस बीच आईआरएम एनर्जी ने मंगलवार को कहा था कि उसने एंकर (बड़े) निवेशकों से 160 करोड़ रुपये जुटाए हैं।
ये भी पढ़ें- Arvind and Company IPO Listing: कंपनी की दमदार एंट्री, 77.78 फीसदी का लिस्टिंग गेन
आईआरएम एनर्जी एक भारतीय शहरी गैस डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी है, जिसका ऑपरेशन बनासकांठा (गुजरात), फतेहगढ़ साहिब (पंजाब), दीव और गिर सोमनाथ (केंद्र शासित प्रदेश दमन और दीव/गुजरात), और नामक्कल और तिरुचिरापल्ली (तमिलनाडु) में है।
इसका व्यवसाय शहर या स्थानीय प्राकृतिक गैस डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क का विस्तार, निर्माण और संचालन करना है।