facebookmetapixel
Test Post कैश हुआ आउट ऑफ फैशन! अक्टूबर में UPI से हुआ अब तक का सबसे बड़ा लेनदेनChhattisgarh Liquor Scam: पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य को ED ने किया गिरफ्तारFD में निवेश का प्लान? इन 12 बैंकों में मिल रहा 8.5% तक ब्याज; जानिए जुलाई 2025 के नए TDS नियमबाबा रामदेव की कंपनी ने बाजार में मचाई हलचल, 7 दिन में 17% चढ़ा शेयर; मिल रहे हैं 2 फ्री शेयरIndian Hotels share: Q1 में 19% बढ़ा मुनाफा, शेयर 2% चढ़ा; निवेश को लेकर ब्रोकरेज की क्या है राय?Reliance ने होम अप्लायंसेस कंपनी Kelvinator को खरीदा, सौदे की रकम का खुलासा नहींITR Filing 2025: ऑनलाइन ITR-2 फॉर्म जारी, प्री-फिल्ड डेटा के साथ उपलब्ध; जानें कौन कर सकता है फाइलWipro Share Price: Q1 रिजल्ट से बाजार खुश, लेकिन ब्रोकरेज सतर्क; क्या Wipro में निवेश सही रहेगा?Air India Plane Crash: कैप्टन ने ही बंद की फ्यूल सप्लाई? वॉयस रिकॉर्डिंग से हुआ खुलासाPharma Stock एक महीने में 34% चढ़ा, ब्रोकरेज बोले- बेचकर निकल जाएं, आ सकती है बड़ी गिरावट

क्या निफ्टी आईटी सूचकांक और नैस्डैक के बीच संबंध बरकरार है?

Last Updated- May 19, 2023 | 10:03 PM IST
Is the correlation between Nifty IT index and Nasdaq intact?

कैलेंडर वर्ष 2023 कुछ खास आईटी शेयरों के लिए अब तक अच्छा वर्ष साबित हुआ है। उदाहरण के लिए, अमेरिका में आईटी शेयरों के दबदबे वाले नैस्डैक में कैलेंडर वर्ष 2023 में अब तक करीब 18 प्रतिशत तेजी आई है और डाउ जोंस इंड​​स्ट्रियल एवरेज (डीजेआईए) और एसऐंडपी 500 जैसे प्रतिस्प​र्धियों को पीछे छोड़ दिया है।

वहीं घरेलू तौर पर, एनएसई पर आईटी शेयरों के प्रदर्शन के मानक निफ्टी आईटी सूचकांक ने कैलेंडर वर्ष 2023 में करीब 2 प्रतिशत की कमजोरी दर्ज की। पिछले कुछ वर्षों से एनएसई का प्रदर्शन नैस्डैक के प्रदर्शन पर केंद्रित रहा है। इसलिए, क्या नैस्डैक और निफ्टी आईटी सूचकांक के बीच सह-संबंध समाप्त हो गया है और ये दोनों सूचकांक अब भविष्य में अपने अलग अलग रास्तों पर बढ़ेंगे?

रेलिगेयर ब्रोकिंग तकनीकी शोध के लिए के उपाध्यक्ष अतीत मिश्रा का कहना है कि तकनीकी तौर पर निफ्टी आईटी सूचकांक हाल तक नैस्डैक कम्पोजिट के अनुरूप कारोबार कर रहा था, लेकिन अब समानता काम नहीं कर रही है।

मिश्रा ने कहा, ‘हमारा मानना है कि यह कहना जल्दबाजी है कि आईटी सूचकांक बाजार के मुकाबले बेहतर प्रदर्शन कर सकता है या तब तक नई ऊंचाई पर नहीं पहुंच सकता है जब तक हमें सुधार के ठोस संकेत नहीं दिखें।

पहला संकेत 29,000 के निशान से ऊपर बंद होना हो सकता है और फिर सुधरकर 31,600 के स्तर पर पहुंचना। इस बीच, कारोबारियों को खास चयन की रणनीति अपनानी चाहिए और मध्याव​धि-दीर्घाव​धि परिदृश्य के लिए ही आईटी शेयरों में खरीदारी करनी चाहिए।’

कैलेंडर वर्ष 2023 में अब तक नैस्डैक में तेजी को काफी हद तक गूगल, ऐपल, एमेजॉन, नेट​फ्लिक्स और मेटा प्लेटफॉर्मों से मदद मिली थी्र जिन्हें फांग शेयरों के नाम से भी जाना जाता है और कैलेंडर वर्ष 2023 में अब तक इनमें 41 प्रतिशत तक की तेजी आई है। नैस्डैक सूचकांक में इनका संयुक्त भारांक करीब 30 प्रतिशत है।

हालांकि निफ्टी आईटी सूचकांक में शामिल शेयरों का प्रदर्शन कैलेंडर वर्ष 2023 में अलग अलग रहा। एसीई इ​क्विटी डेटा से पता चलता है कि कैलेंडर वर्ष 2023 में अब तक जहां पर्सिस्टेंट सिस्टम्स, एलटीआई माइंडट्री, कोफोर्ज, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, एलऐंडटी टेक्नोलॉजीज सर्विसेज और टेक महिंद्रा में 4 से 22 प्रतिशत के बीच तेजी आई है, वहीं इन्फोसिस, एम्फेसिस और विप्रो इस मामले में पीछे रहे, और इनमें समान अव​धि के दौरान 16 प्रतिशत तक की कमजोरी दर्ज की गई।

इ​​क्विनोमिक्स रिसर्च ऐंड एडवायजरी के संस्थापक एवं शोध प्रमुख जी चोकालिंगम का कहना है, ‘आईटी शेयरों में तेजी को दिसंबर 2022 तिमाही के बाद कम कर्मचारी लागत से मदद मिली। साथ ही मेरा यह भी मानना है कि तेजी लंबे समय तक टिकाऊ नहीं रहेगी, क्योंकि कैलेंडर वर्ष 2023 का शेष समय मंदी की आशंका में इन कंपनियों के लिए चुनौतीपूर्ण रहेगा।’

आय पर नजर

कोटक इंस्टीट्यूशनल इ​क्विटीज (केआईई) के विश्लेषकों के अनुसार, मार्च 2023 की तिमाही में आईटी कंपनियों की तिमाही आय में सुस्ती देखी गई है, और यह बैंकिंग एवं वित्तीय सेवा (बीएफएसआई) और संचार व्यवसाय सेगमेंटों के कारोबार पर आधारित है। इसके अलावा उत्तर अमेरिका से कम व्यवसाय का भी प्रभाव पड़ा है। केआईई का कहना है कि जून 2023 की तिमाही इन्फोसिस को छोड़कर, कई कंपनियों के लिए मार्च तिमाही के मुकाबले कमजोर रह सकती है। इसके लिए उन्होंने उत्तर अमेरिका में परियोजनाएं रुकने और रद्द होने को जिम्मेदार माना है।

First Published - May 19, 2023 | 10:03 PM IST

संबंधित पोस्ट