facebookmetapixel
Test Post कैश हुआ आउट ऑफ फैशन! अक्टूबर में UPI से हुआ अब तक का सबसे बड़ा लेनदेनChhattisgarh Liquor Scam: पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य को ED ने किया गिरफ्तारFD में निवेश का प्लान? इन 12 बैंकों में मिल रहा 8.5% तक ब्याज; जानिए जुलाई 2025 के नए TDS नियमबाबा रामदेव की कंपनी ने बाजार में मचाई हलचल, 7 दिन में 17% चढ़ा शेयर; मिल रहे हैं 2 फ्री शेयरIndian Hotels share: Q1 में 19% बढ़ा मुनाफा, शेयर 2% चढ़ा; निवेश को लेकर ब्रोकरेज की क्या है राय?Reliance ने होम अप्लायंसेस कंपनी Kelvinator को खरीदा, सौदे की रकम का खुलासा नहींITR Filing 2025: ऑनलाइन ITR-2 फॉर्म जारी, प्री-फिल्ड डेटा के साथ उपलब्ध; जानें कौन कर सकता है फाइलWipro Share Price: Q1 रिजल्ट से बाजार खुश, लेकिन ब्रोकरेज सतर्क; क्या Wipro में निवेश सही रहेगा?Air India Plane Crash: कैप्टन ने ही बंद की फ्यूल सप्लाई? वॉयस रिकॉर्डिंग से हुआ खुलासाPharma Stock एक महीने में 34% चढ़ा, ब्रोकरेज बोले- बेचकर निकल जाएं, आ सकती है बड़ी गिरावट

Japanese markets: अगले सात साल के लिए जापानी बाजार पर Jefferies की सात भविष्यवा​णियां

Japanese markets: वै​श्विक निवेशकों ने शेयरधारकों के सुधरते प्रतिफल, कमजोर येन और कॉरपोरेट लाभ में तेजी की वजह से जापान की सबसे बड़ी कंपनियों पर दांव लगाया है।

Last Updated- March 04, 2024 | 10:29 PM IST
अगले सात साल के लिए जापानी बाजार पर Jefferies की सात भविष्यवा​णियां, Jefferies' 7 predictions for the next 7 years for the Japanese markets

निक्केई 225 सूचकांक सोमवार को पहली बार 40,000 के निशान पर पहुंचा। अपनी तेजी को जारी रखते हुए सूचकांक ने फरवरी में अपने 1989 के 34,000 के उच्चतम स्तर को फिर छुआ। वै​श्विक निवेशकों ने शेयरधारकों के सुधरते प्रतिफल, कमजोर येन और कॉरपोरेट लाभ में तेजी की वजह से जापान की सबसे बड़ी कंपनियों पर दांव लगाया है।

विश्लेषक जापान पर उत्साहित बने हुए हैं। जापान के बाजार को मुख्य तौर पर टेक्नोलॉजी शेयरों में आई तेजी से मदद मिली है। मॉर्गन स्टैनली की रिपोर्ट के अनुसार एआई के बढ़ते इस्तेमाल से जापानी कंपनियों को फायदा होने का अनुमान है, लगभग वैसे ही जैसे अमेरिकी कंपनियों को होगा।

मॉर्गन स्टैनली की रिपोर्ट में कहा गया है, ‘जापान दूसरे बाजारों से अलग है। वहां की 53 प्रतिशत कंपनियों को एआई लाभार्थी के तौर पर देखा जाता है, जो अमेरिका की भागीदारी (54 प्रतिशत) जितनी है और यूरोप (50 प्रतिशत) से अधिक है। जापान को छोड़कर ए​शिया प्रशांत (39 प्रतिशत) से भी काफी ऊपर है।’

इस बीच, जापानी कंपनियों के शेयरधारकों को लगातार फायदा पहुंचाने और ज्यादा पूंजी सक्षम बनने की संभावना है। जेफरीज के विश्लेषकों का मानना है कि इससे निवेशक जापानी शेयरों के प्रति आक​र्षित होंगे और बाजारों में तेजी को बढ़ावा मिलेगा। उनका अनुमान है कि जापान अगले सात साल में शानदार प्रदर्शन करने वाले बाजारों में से एक होगा।

अगले सात साल के लिए जेफरीज की सात भविष्यवा​णियां:

दमदार प्रदर्शन वाले बाजारों में से एक: जापान 2023 और 2030 के बीच मजबूत प्रदर्शन वाले बाजारों में से एक होगा। जापान में शानदार शेयरधारक प्रतिफल की शुरुआत हो गई है। जेफरीज के अतुल गोयल ने एक ताजा रिपोर्ट में लिखा है कि कई वै​श्विक निवेशक जापान को अभी भी कमजोर मान रहे हैं लेकिन जल्द ही इस नजरिये में बदलाव आ सकता है।

नियामकीय सुधार और सख्ती: मॉर्गन स्टैनली को सुधारों की उम्मीद है। हमें विश्वास है कि अगर कंपनियों ने ठीक से प्रतिक्रिया नहीं दी तो तोक्यो शेयर बाजार, आ​र्थिक, व्यापार और उद्योग मंत्रालय (मेती) और जापान की फाइनैं​शियल सर्विसेज एजेंसी (एफएसए) सख्त नियमन पेश करना जारी रखेंगी।

संस्थागत निवेशक गतिवि​धि: संस्थागत निवेशक गतिवि​धि में वृद्धि और निवेशकों के गहरे जुड़ाव से निरंतर वैल्यू पैदा हो सकती है। गोयल ने कहा, ‘हमारा मानना है कि पहले के मुकाबले ज्यादा अ​भियानों, पुनर्खरीद से परे मांग की उच्च गुणवत्ता, बिग-कैप बनने की राह पर अग्रसर कंपनियों की संख्या में वृद्धि की उम्मीद कर रहे हैं।’

सुधार: जेफरीज को लगातार सुधारों से जापान कॉरपोरेट जगत में पहले की तुलना में बड़े बदलाव की उम्मीद है। ऐसे बदलाव जो पिछले कई दशक में भी नहीं हुए हैं। 80 प्रतिशत से ज्यादा जापानी कंपनियां शेयरधारक वैल्यू वृद्धि के लिए प्रदर्शन में सुधार के तोक्यो शेयर बाजार के अनुरोधों पर ध्यान दे रही हैं।

समेकन: गोयल का मानना है कि घरेलू और अनुकूल विलय-अ​धिग्रहण, सीमा-पार साझेदारियों/संयुक्त उपक्रमों से अगले कुछ वर्षों में बड़ा बदलाव आएगा। दोस्ताना अधिग्रहण की परंपरा बन सकती है।

इ​क्विटी पर प्रतिफल (आरओई): जेफरीज का मानना है कि जापानी उद्योग जगत आरओई के मोर्चे पर भरोसा बढ़ाएगा, क्योंकि यह पूंजी को उन संपत्तियों की ओर पुनः आवंटित करता है जो पूंजी की लागत से अधिक रिटर्न दे सकती हैं।

वै​श्विक कंपनियां: अगले सात साल के दौरान जापानी उद्योग जगत द्वारा ज्यादा दिग्गज पैदा किए जाने की संभावना है जो वै​श्विक मंच पर चमकेंगे। अगले सात साल के दौरान कई दिग्गज कंपनियां तैयार होंगी। हालांकि इनमें से कोई भी वाहन उद्योग की नहीं होंगी जो प्रतिस्पर्धा में टिके रहने के लिए संघर्षरत रह सकता है।

First Published - March 4, 2024 | 10:29 PM IST

संबंधित पोस्ट