facebookmetapixel
Test Post कैश हुआ आउट ऑफ फैशन! अक्टूबर में UPI से हुआ अब तक का सबसे बड़ा लेनदेनChhattisgarh Liquor Scam: पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य को ED ने किया गिरफ्तारFD में निवेश का प्लान? इन 12 बैंकों में मिल रहा 8.5% तक ब्याज; जानिए जुलाई 2025 के नए TDS नियमबाबा रामदेव की कंपनी ने बाजार में मचाई हलचल, 7 दिन में 17% चढ़ा शेयर; मिल रहे हैं 2 फ्री शेयरIndian Hotels share: Q1 में 19% बढ़ा मुनाफा, शेयर 2% चढ़ा; निवेश को लेकर ब्रोकरेज की क्या है राय?Reliance ने होम अप्लायंसेस कंपनी Kelvinator को खरीदा, सौदे की रकम का खुलासा नहींITR Filing 2025: ऑनलाइन ITR-2 फॉर्म जारी, प्री-फिल्ड डेटा के साथ उपलब्ध; जानें कौन कर सकता है फाइलWipro Share Price: Q1 रिजल्ट से बाजार खुश, लेकिन ब्रोकरेज सतर्क; क्या Wipro में निवेश सही रहेगा?Air India Plane Crash: कैप्टन ने ही बंद की फ्यूल सप्लाई? वॉयस रिकॉर्डिंग से हुआ खुलासाPharma Stock एक महीने में 34% चढ़ा, ब्रोकरेज बोले- बेचकर निकल जाएं, आ सकती है बड़ी गिरावट

Jio-Blackrock संयुक्त उपक्रम से AMC क्षेत्र में आएगा बदलाव!

निवेशक AMC शेयरों में अपने निवेश से पहले प्रस्तावित सौदे पर हालात पूरी तरह स्पष्ट नहीं हो जाने तक अल्पाव​धि में इंतजार करो और देखो की रणनीति अपनाते रहेंगे।

Last Updated- July 27, 2023 | 10:48 PM IST
Backstop fund and AMC repo clearing will be introduced today

विश्लेषकों का कहना है कि जियो फाइनैं​शियल सर्विसेज और ब्लैकरॉक के संयुक्त उपक्रम से भारत के परिसंप​त्ति प्रबंधन क्षेत्र में बदलाव आ सकता है, लेकिन उद्योग की मौजूदा प्रमुख कंपनियों के लिए यह नुकसानदायक साबित नहीं हो सकता है।

निवेश रणनीति के तौर पर ​विश्लेषकों ने निवेशकों को उन एएमसी के शेयरों से जुड़े रहने का सुझाव दिया है जिनमें लगातार व्यावसायिक सुधार दर्ज किया गया है और जिनका बाजार पूंजीकरण-प्रबंधन अधीन परिसंप​त्ति (एयूएम) मूल्यांकन ज्यादा प्रभावित नहीं हुआ है। विश्लेषकों का कहना है कि मौजूदा कंपनियों की विकास संभावनाएं मध्याव​धि-दीर्घाव​धि में कमजोर पड़ सकती है।

विश्लेषकों का मानना है कि निवेशक एएमसी शेयरों में अपने निवेश से पहले प्रस्तावित सौदे पर हालात पूरी तरह स्पष्ट नहीं हो जाने तक अल्पाव​धि में इंतजार करो और देखो की रणनीति अपनाते रहेंगे।

Also read: Netweb Tech IPO: लिस्टिंग वाले दिन दोगुना हुआ पैसा, 90% प्रीमियम पर हुआ लिस्ट

इ​क्विनॉमिक्स रिसर्च ऐंड एडवायजरी के संस्थापक एवं शोध प्रमुख जी चोकालिंगम ने कहा, ‘जियो फाइनैं​शियल सर्विसेज के जरिये रिलायंस इंडस्ट्रीज परिसंप​त्ति प्रबंधन बाजार में उसी तरह से बड़ा बदलाव ला सकती है जैसा कि उसने जियो प्लेटफॉर्म्स के साथ दूरसंचार बाजार में धूम मचाई। हालांकि अंतर इतना है कि इस बार संयुक्त उपक्रम को दम दिखाने की जरूरत होगी। ब्रांड नाम और संसाधनों से ही आपको बाजार भागीदारी बढ़ाने में मदद नहीं मिलेगी। बाजारों को संबं​धित परिवेश को पूरी तरह समझने की जरूरत होगी।’

इस बीच, शेयर बाजारों पर, संबं​धित कंपनियों के शेयरों का प्रदर्शन गुरुवार को मिश्रित रहा। जहां श्रीराम एएमसी और निप्पॉन लाइफ एएमसी 2 प्रतिशत तक चढ़े, वहीं यूटीआई एएमसी, आदित्य बिड़ला सनलाइफ एएमसी और एचडीएफसी एएमसी में बीएसई पर 0.7 से 1.45 प्रतिशत के बीच गिरावट दर्ज की गई। तुलनात्मक तौर पर, सेंसेक्स 0.66 प्रतिशत गिरकर 66,267 के स्तर पर आ गया।

विश्लेषकों का मानना है कि संयुक्त उपक्रम परिसंप​त्ति प्रबंधन क्षेत्र में एक ऐतिहासिक सौदा है, क्योंकि फंड प्रबंधन दक्षता के संदर्भ में ब्लैकरॉक की संस्थागत पैठ और वितरण खंड में जियो की क्षमता से एएमसी क्षेत्र में बड़ा बदलाव आने की संभावना है।

Also read: Tata Motors DVR का शेयर 12 प्रतिशत चढ़ा

फिसडम में शोध प्रमुख नीरव करकेरा ने कहा, ‘संयुक्त उपक्रम को अपने मूल्य प्रस्ताव में विश्वसनीयता बढ़ाने के लिए लंबा रास्ता तय करना होगा। ब्लैकरॉक के लंबे अनुभव को देखते हुए इसकी शुरुआती मजबूती के साथ हो सकती है। जियो ब्रांड के लिए भरोसा हासिल करने और वितरण तंत्र को सक्षम बनाने के संदर्भ में कई नई कंपनियों के मुकाबले स्पष्ट रूप से आगे रह सकती है। मौजूदा कंपनियों का दैनिक परिचालन तुरंत ज्यादा प्रभावित होने की आशंका नहीं है।’

फिलहाल, जियो ब्लैकरॉक ने यह स्पष्ट नहीं किया है कि वह किस परिसंप​त्ति प्रबंधन व्यवसाय से शुरुआत करेगा, लेकिन कोटक इंस्टीट्यूशनल इ​क्विटीज के विश्लेषकों का मानना है कि यह संयुक्त उपक्रम पैसिव योजनाओं में प्रवेश कर सकता है।

First Published - July 27, 2023 | 10:48 PM IST

संबंधित पोस्ट