मुंबई में हो रही जोरदार बारिश ने लगता है वायदा कारोबारियों को सोमवार को बाजार से दूर ही रखा। जुलाई की एक्सपायरी में तीन दिन बाकी हैं और एनएसई में टर्नओवर केवल 45 हजार करोड़ का ही रहा।
सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही सीमित दायरे में रहे और बिकवालों से सप्लाई बढ़ने से खतरे के जोन में पहुंचे लेकिन बाद में कारोबार मामूली तेजी लेकर ही बंद हुआ। बाजार कुछ पॉजिटिव नोट पर खुला था लेकिन दिन भर सीमित दायरे में रहा।
एनर्जी, कंज्यूमर गुड्स और रियालिटी शेयरों में तेजी रही जबकि सॉफ्टवेयर, पावर और मेटल के शेयर गिरावट लेकर बंद हुए। सेंसेक्स 74 अंक और निफ्टी 20 अंक तेज बंद हुआ। निफ्टी जुलाई वायदा ज्यादातर वक्त 10 अंक के प्रीमियम पर रहा लेकिन बंदी से पहले यह घटकर 5 अंक पर आ गया। अगस्त वायदा में 139.8 लाख शेयरों का रोलओवर रहा जो कुल ओपन इंटरेस्ट का 35 फीसदी है।
अगस्त का रोलओवर पहले के ट्रेंड के मुताबिक ही है। निफ्टी 40 दिन के मूविंग ऐवरेज 4312 के आसपास घूमता रहा और इस स्तर के नीचे इसे हर बार अच्छा सपोर्ट मिला। ऐम्बिट कैपिटल के टेक्निकल एनालिस्ट का मानना है कि किसी भी ओर जाने से पहले निफ्टी 4200 से 4400 के दायरे में कंसॉलिडेट कर सकता है। ऑप्शंस सेगमेन्ट में ज्यादा कॉल बिकवाली जुलाई ऑप्शन में 4300,4400 और 4500 के कॉल्स पर हुई।
4300 जुलाई कॉल ऑप्शन के ओपन इंटरेस्ट में 35 रुपए प्रति शेयर के प्रीमियम पर 174,050 शेयर जुड़े जिससे साफ है कि कॉल के बिकवाल जुलाई का सेटलमेंट 4300 के स्तर पर होने की उम्मीद कर रहे हैं। इसी तरह 4200 पर जुलाई कॉल में ओपन इंटरेस्ट 154 रुपए के औसत प्रीमियम पर 113,750 शेयरों से घटा है जिससे साफ है कि जुलाई वायदा 4200 से ऊपर बंद होगा।