facebookmetapixel
Test Post कैश हुआ आउट ऑफ फैशन! अक्टूबर में UPI से हुआ अब तक का सबसे बड़ा लेनदेनChhattisgarh Liquor Scam: पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य को ED ने किया गिरफ्तारFD में निवेश का प्लान? इन 12 बैंकों में मिल रहा 8.5% तक ब्याज; जानिए जुलाई 2025 के नए TDS नियमबाबा रामदेव की कंपनी ने बाजार में मचाई हलचल, 7 दिन में 17% चढ़ा शेयर; मिल रहे हैं 2 फ्री शेयरIndian Hotels share: Q1 में 19% बढ़ा मुनाफा, शेयर 2% चढ़ा; निवेश को लेकर ब्रोकरेज की क्या है राय?Reliance ने होम अप्लायंसेस कंपनी Kelvinator को खरीदा, सौदे की रकम का खुलासा नहींITR Filing 2025: ऑनलाइन ITR-2 फॉर्म जारी, प्री-फिल्ड डेटा के साथ उपलब्ध; जानें कौन कर सकता है फाइलWipro Share Price: Q1 रिजल्ट से बाजार खुश, लेकिन ब्रोकरेज सतर्क; क्या Wipro में निवेश सही रहेगा?Air India Plane Crash: कैप्टन ने ही बंद की फ्यूल सप्लाई? वॉयस रिकॉर्डिंग से हुआ खुलासाPharma Stock एक महीने में 34% चढ़ा, ब्रोकरेज बोले- बेचकर निकल जाएं, आ सकती है बड़ी गिरावट

लीमन ब्रदर्स दिवालिया होने के कगार पर

Last Updated- December 07, 2022 | 9:05 PM IST

अमेरिका का बड़ा और प्रसिध्द निवेश बैंक लीमन ब्रदर्स होल्डिंग्स दिवालिया होने  के कगार पर आ गया है।


लीमन ब्रदर्स ने खुद को अमेरिकी दिवालिएपन के कानून के चैप्टर 11 के तहत आवेदन कर दिया है। यानी उसने खुद को इस हालत से उबारने के लिए समय मांगा है ताकि इस दौरान वह कंपनी का पुनर्गठन कर सके।

पहले लीमन को खरीदने के लिए बार्कलेज और बैंक ऑफ अमेरिका की बातचीत चल रही थी और यह बातचीत खत्म होने के बाद लीमन ने यह ऐलान किया। एक विज्ञप्ति में लीमन ब्रदर्स ने कहा कि कंपनी की ब्रोकर-डीलर अनुषंगी और दूसरी अन्य अनुषंगियां चैप्टर 11 के तहत की गई फाइलिंग से बाहर होंगी।

लीमन ने कहा कि वह वैकल्पिक रणनीतिक विकल्पों पर गौर कर रहा है और जिसमें ब्रोकर-डीलर परिचालन को बेचना भी शामिल है। इसके अलावा कंपनी अपनी इनवेस्टमेंट मैनेजमेंट डिवीजन को बेचने के लिए कई बड़े खिलाड़ियों के साथ बातचीत कर रही है।

लीमन ब्रदर्स के ग्राहक जिसमें उसकी संपूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी कंपनी न्यूबर्गर बर्मन होल्डिंग, एलएलसी शामिल हैं,अपने एकाउंट के आधार पर आगे भी कारोबार या दूसरी अन्य गतिविधियां जारी रख सकती हैं। न्यूबर्गर बर्मन और लीमन ब्रदर्स एसेट मैनेजमेंट सर्विस पहले की तरह ही अपना कारोबार करना जारी रखेंगी और अपनी प्रवर्तक कंपनी की तरह वे दिवालिया पन के दायरे में नहीं आएंगी।

कंपनी का पोर्टफोलियो मैनेजमेंट, रिसर्च और ऑपरेटिंग कारोबार इससे अलग रहेंगे। इसके साथ ही न्यूबर्गर बर्मन के ग्राहकों की संपूर्ण रूप से भुगतान की गई प्रतिभूतियों को लीमन ब्रदर्स की परिसंपत्तियों से अलग रखा जाएगा और वे लीमन ब्रदर्स होल्डिंग के लेनदारों के दावों का हिस्सा नहीं होंगी।

फाइलिंग के साथ ही लीमन ब्रदर्स को फर्स्ट डे प्रस्ताव के लिए दूसरी प्रकार की फाइलिंग भी करनी पडेग़ी जिससे कंपनी को सामान्य ढंग से परिचालन का प्रबंधन करने की इजाजत मिलेगी। इन प्रस्तावों में वेतन और दिहाड़ी के आग्रह का भुगतान और कर्मचारियों के दूसरे लाभ शामिल है।

दूसरी अलग विज्ञप्ति में अमेरिका के प्रतिभूति एवं विनियामक आयोग ने कहा कि लीमन का ब्रोकर-डीलर कारोबार को एसईसी प्रावधानों के तहत लाभ मिलेगा जिसमें अलग से ग्राहकों की प्रतिभूतियां और नगदी भी शामिल हैं। इसके अलावा लीमन ब्रदर्स द्वारा 94 फीसदी बाजार कीमत गंवाने के बाद कई वैश्विक वित्तीय संस्थान इस बैंक को खरीदने की फिराक में रहे हैं।

दिवालिया पन  की घोषणा के बाद इस 158 साल पुरानी कंपनी का अस्तित्व समाप्त हो जाएगा। कंपनी ने दूसरे विश्व युध्द और लंबी अवधि के कैपिटल मैनेजमेंट को तो सह लिया लेकिन वैश्विक नगदी के संकट को नहीं सह पाई। ब्रिटेन के तीसरे सबसे बड़े बैंक बार्कले का इरादा भी लड़खड़ाते लीमन बद्रर्स होल्डिंग इंक को खरीदने का था। अमेरिकी सरकार भी लगातार घाटा सहते इस निवेश बैंक का कुछ उपाय खोज रही थी।

कोड-11 आखिर है क्या?

अमेरिका का दिवालिया कोड-11 का इस्तेमाल सामान्यत: वे कंपनियां करती हैं जो जबरदस्त कर्जे से घिरी होती हैं। कोड 11 के जरिए संगठनों को परिसंपत्तियों की पुनर्संरचना करने और एक लाभदायक शुरुआत करने में मदद मिलती है। यद्यपि इसे सभी दिवालिएपन के मामलों में सबसे ज्यादा संवेदनशील माना जाता है। यह निर्णय कंपनी के प्रबंधन द्वारा काफी सोच-विचार के बाद लिया जाता है।

फेडरल कानून भुगतान के नियमों और आगे परिसंपत्तियों के विभाजन को निर्धारित करता है। यद्यपि वे तब सबसे ज्यादा लाभ कमाते हैं जब कंपनी अच्छी स्थिति में होती है जबकि ऐसे हालातों में कम प्राथमिकता मिलती है। यदि सुरक्षित और असुरक्षित लेनदारों के दावे पूरे नहीं होते हैं तो ऐसे समय में मालिक का कुछ बिगाड़ा नहीं जा सकता है।

कंपनी द्वारा मूल पूंजी वापस किए जाने के वचनबध्दता की वजह से बांड धारक रिकवरी प्राप्त कने की अच्छी स्थिति में होते हैं। कंपनी ने अगर दिवालिया कोड 11 के तहत फाइलिंग की है तो इसके बावजूद भी कंपनी की प्रतिभूतियों का कारोबार चलता रहता है।

मुख्यालय बना पर्यटन स्थल

न्यू यार्क के नए पर्यटन स्थल लीमन ब्रदर्स के मुख्यालय में आपका स्वागत है। यह सुनने में कुछ अटपटा लग सकता है लेकिन जैसे-जैसे लीमन ब्रदर्स कंगाली की ओर बढ़ रहा है वैसे-वैसे पर्यटकों के लिए इसका आकर्षण बढ़ता जा रहा है।

जबकि रविवार को नियामक और बैंकर लोअर मैनहटन के न्यू यार्क फेडरल रिजर्व के लीमन के भविष्य के बारे में फैसला करने के लिए एकत्र हुए, उसी समय फोटोग्राफर बैंक के शहर के बीच मैनहटन स्थित मुख्य कार्यालय में इतिहास बनने की ओर अग्रसर हो रहे इस बैंक की तस्वीरें उतारने के लिए जमा हुए।

मेडीसन स्क्वायर गार्डेन के पास रहने वाले एनआरजी एनर्जी के ईंधन विशेषज्ञ ड्युल्स वांग का कहना है कि मैं नहीं जानता कि अगले कुछ महीनों तक लीमन रहेगा या नहीं लेकिन ऐसे जैसे फर्म जिसके बनने में सौ साल लगे हैं, अगर वह बंद होता है तो निश्चित तौर पर यह दुखद है।

First Published - September 15, 2008 | 10:53 PM IST

संबंधित पोस्ट