facebookmetapixel
Test Post कैश हुआ आउट ऑफ फैशन! अक्टूबर में UPI से हुआ अब तक का सबसे बड़ा लेनदेनChhattisgarh Liquor Scam: पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य को ED ने किया गिरफ्तारFD में निवेश का प्लान? इन 12 बैंकों में मिल रहा 8.5% तक ब्याज; जानिए जुलाई 2025 के नए TDS नियमबाबा रामदेव की कंपनी ने बाजार में मचाई हलचल, 7 दिन में 17% चढ़ा शेयर; मिल रहे हैं 2 फ्री शेयरIndian Hotels share: Q1 में 19% बढ़ा मुनाफा, शेयर 2% चढ़ा; निवेश को लेकर ब्रोकरेज की क्या है राय?Reliance ने होम अप्लायंसेस कंपनी Kelvinator को खरीदा, सौदे की रकम का खुलासा नहींITR Filing 2025: ऑनलाइन ITR-2 फॉर्म जारी, प्री-फिल्ड डेटा के साथ उपलब्ध; जानें कौन कर सकता है फाइलWipro Share Price: Q1 रिजल्ट से बाजार खुश, लेकिन ब्रोकरेज सतर्क; क्या Wipro में निवेश सही रहेगा?Air India Plane Crash: कैप्टन ने ही बंद की फ्यूल सप्लाई? वॉयस रिकॉर्डिंग से हुआ खुलासाPharma Stock एक महीने में 34% चढ़ा, ब्रोकरेज बोले- बेचकर निकल जाएं, आ सकती है बड़ी गिरावट

₹85 लाख करोड़ का नुकसान! Adani समेत कई शेयरों में भारी गिरावट, क्या अब खरीदारी का मौका? जानें एक्सपर्ट्स की राय

Hitachi Energy, ACC, Adani Wilmar, Godrej Properties समेत कई स्टॉक्स के PE रेशियो में आई बड़ी गिरावट, क्या यह खरीदारी का मौका है?

Last Updated- February 24, 2025 | 9:12 PM IST
Stock Market Down

सितंबर 2024 में शेयर बाजार ने अपना ऊपरी स्तर छुआ था, लेकिन उसके बाद से हालात बदल गए हैं। लगातार गिरावट के कारण लार्जकैप, मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों की कीमतें लुढ़क गई हैं। अब सवाल उठ रहा है कि क्या यह गिरावट लॉन्ग टर्म निवेशकों के लिए सुनहरा मौका है?

272 बड़े शेयर 20% से ज्यादा टूटे

Samco Securities की रिपोर्ट बताती है कि 500 टॉप कंपनियों में से 272 के शेयर अपने सितंबर 2024 के स्तर से 20% से ज्यादा गिर चुके हैं। यानी शेयर बाजार का आधे से ज्यादा हिस्सा भारी नुकसान में है। Samco Securities के रिसर्च एनालिस्ट अमर नंदू का कहना है कि गिरावट के समय शेयर खरीदना एक स्मार्ट मूव हो सकता है, क्योंकि जब बाजार ऊपर जाएगा, तो इन स्टॉक्स में जबरदस्त रिटर्न देखने को मिल सकता है।

नंदू का आगे कहना है कि आगे और गिरावट का जोखिम बना हुआ है, लेकिन लॉन्ग टर्म निवेशकों के लिए मौजूदा स्तरों पर रणनीतिक निवेश का अच्छा मौका हो सकता है।

Adani Group के शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट

कुछ बड़े शेयरों को इस करेक्शन में सबसे ज्यादा झटका लगा है, खासकर Adani Group के स्टॉक्स:

Adani Green Energy – 63% गिरावट
Adani Energy Solutions – 54% गिरावट

इसके अलावा, BHEL, Trent, ABB India, Gail India, Samvardhana Motherson International, Bharti Airtel और BPCL जैसे बड़े स्टॉक्स के PE रेशियो में भी भारी गिरावट आई है।

85 लाख करोड़ की संपत्ति डूबी, लेकिन उम्मीद बाकी?

Equinomics Research के प्रमुख जी. चोक्कलिंगम के अनुसार, इस गिरावट में भारतीय बाजार से करीब ₹85 लाख करोड़ की संपत्ति मिट गई है। सेंसेक्स का PE रेशियो 21x पर आ गया है, और अगर Zomato को हटाया जाए, तो यह और भी कम हो सकता है।

उन्होंने बताया कि स्मॉलकैप और मिडकैप इंडेक्स ने सितंबर 2024 के हाई से ₹46 लाख करोड़ की मार्केट कैप गंवा दी है। लेकिन इस गिरावट के साथ बेहतरीन कंपनियों के स्टॉक्स अब सस्ते मिल रहे हैं, जिससे आने वाले दिनों में इन शेयरों में खरीदारी बढ़ सकती है।

किन स्टॉक्स में सबसे ज्यादा गिरावट?

Samco Securities की रिपोर्ट के अनुसार, मिडकैप कैटेगरी में Hitachi Energy, ACC, Adani Wilmar और Godrej Properties, जबकि स्मॉलकैप स्टॉक्स में Swan Energy, Whirlpool of India, Inox Wind और Sonata Software के PE रेशियो में बड़ी गिरावट दर्ज की गई है।

First Published - February 24, 2025 | 9:09 PM IST

संबंधित पोस्ट