facebookmetapixel
Test Post कैश हुआ आउट ऑफ फैशन! अक्टूबर में UPI से हुआ अब तक का सबसे बड़ा लेनदेनChhattisgarh Liquor Scam: पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य को ED ने किया गिरफ्तारFD में निवेश का प्लान? इन 12 बैंकों में मिल रहा 8.5% तक ब्याज; जानिए जुलाई 2025 के नए TDS नियमबाबा रामदेव की कंपनी ने बाजार में मचाई हलचल, 7 दिन में 17% चढ़ा शेयर; मिल रहे हैं 2 फ्री शेयरIndian Hotels share: Q1 में 19% बढ़ा मुनाफा, शेयर 2% चढ़ा; निवेश को लेकर ब्रोकरेज की क्या है राय?Reliance ने होम अप्लायंसेस कंपनी Kelvinator को खरीदा, सौदे की रकम का खुलासा नहींITR Filing 2025: ऑनलाइन ITR-2 फॉर्म जारी, प्री-फिल्ड डेटा के साथ उपलब्ध; जानें कौन कर सकता है फाइलWipro Share Price: Q1 रिजल्ट से बाजार खुश, लेकिन ब्रोकरेज सतर्क; क्या Wipro में निवेश सही रहेगा?Air India Plane Crash: कैप्टन ने ही बंद की फ्यूल सप्लाई? वॉयस रिकॉर्डिंग से हुआ खुलासाPharma Stock एक महीने में 34% चढ़ा, ब्रोकरेज बोले- बेचकर निकल जाएं, आ सकती है बड़ी गिरावट

M&M ने घटाए SUV मॉडल के दाम; शेयर लगभग 7 फीसदी टूटा, MCap 24,087 करोड़ रुपये घटा

महिंद्रा एंड महिंद्रा के अनुसार, उसकी XUV700 सभी सुविधाओं से लैस AX7 की शुरुआती कीमत अब 19.49 लाख होगी। इसमें दो लाख रुपये से अधिक की कटौती गई है।

Last Updated- July 10, 2024 | 6:10 PM IST
Mahindra Auto sales: Mahindra sold 76,755 vehicles in August, exports increased by 26% अगस्त में महिंद्रा ने बेचें 76,755 वाहन, निर्यात 26% बढ़ा

देश की दिग्गज ऑटो मेकर कंपनियों में से एक महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) ने अपने स्पोर्ट्स यूटिलिटी वाहनों (SUVs) की कीमतों में कटौती की है। एसयूवी की बिक्री बढ़ाने के प्रयास के तहत कंपनी ने यह कदम उठाया है। मगर निवेशकों को कीमतों में कटौती कुछ ज्यादा रास नहीं आई और कंपनी के शेयरों पर आफत आ गई।

M&M का शेयर लगभग 7 फीसदी टूटा, MCap भी घटा

मांग को बढ़ावा देने के लिए कंपनी द्वारा अपने एसयूवी मॉडल की कीमतों में कटौती के बाद महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयरों में बुधवार को लगभग 7 प्रतिशत की गिरावट आई।

कारोबार के अंत में, BSE पर शेयर 6.62 प्रतिशत गिरकर 2,732.10 रुपये पर बंद हुआ। दिन के दौरान यह 7.79 प्रतिशत गिरकर 2,697.80 रुपये पर आ गया। वहीं, NSE पर यह शेयर 6.68 प्रतिशत गिरकर 2,729.90 रुपये पर आ गया।

कंपनी का बाजार मूल्यांकन (MCap) 24,087.15 करोड़ रुपये घटकर 3,39,744.51 करोड़ रुपये रह गया।

दो लाख रुपये सस्ती हुई XUV700, अब शुरुआती कीमत 19.49 लाख होगी

महिंद्रा एंड महिंद्रा के अनुसार, उसकी XUV700 सभी सुविधाओं से लैस AX7 की शुरुआती कीमत अब 19.49 लाख होगी। इसमें दो लाख रुपये से अधिक की कटौती गई है। कंपनी ने कहा कि मूल्य में कटौती से अधिक लोगों को इस सीरीज का अनुभव लेने का अवसर मिलेगा।

Also read: PLI योजना ने दिखाया दम, नए शिखर पर पहुंची टेलीकॉम उपकरणों की मैन्युफैक्चरिंग; बिक्री 50 हजार करोड़ के पार निकली

Tata Motors ने भी घटाए अपनी SUV के दाम

टाटा मोटर्स ने अपनी प्रमुख एसयूवी हैरियर (14.99 लाख रुपये) और सफारी (15.49 लाख रुपये) की शुरुआती कीमतों में बदलाव किया है। अन्य लोकप्रिय एसयूवी मॉडल पर 1.4 लाख रुपये तक की कटौती की गई है।

टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के मुख्य वाणिज्यिक अधिकारी विवेक श्रीवास्तव ने बयान में कहा, ‘‘इलेक्ट्रिक वाहनों के संबंध में नेक्सन.ईवी पर की गई कटौती (1.3 लाख रुपये तक) ने इसे सबसे सुलभ बना दिया है।’’ उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त पंच.ईवी के दाम में भी 30 हजार रुपये तक की कटौती की गई है।

Tata Motors के शेयर में भी आई हल्की गिरावट

कंपनी द्वारा अपने एसयूवी मॉडलों की कीमतों में कटौती के बाद बीएसई पर टाटा मोटर्स के शेयर भी 0.92 प्रतिशत गिरकर 1,005.45 रुपये पर आ गए।

First Published - July 10, 2024 | 6:10 PM IST

संबंधित पोस्ट