केरल में स्थित मन्नापुरम जेनरल फाइनेंस एंड लीजिंग लि.(एमएजीएफआईएल)ने 100 करोड़ रूपये के इक्विटी निवेश करने का प्रस्ताव रखा है।
साथ ही इस बाबत वह एक प्रमुख ग्लोबल कंपनी के साथ बात भी कर रही है। इस संबंध में कंपनी के चेयरमैन वी.पी.नंदकुमार ने बताया कि इस निवेश को लेकर योजनाएं काफी पहले से बनाई जा रही थी।
मतलब यह कि इसी कंपनी के एक और निकाय के साथ एमएजीएफआईएल के विलय से भी पहले। गौरतलब है कि इतने बड़े निवेश की आधारशिला इस कंपनी के नेट प्रॉफिट ने तय कर दी है। कंपनी ने मार्च 31 तक नेट प्रॉफिट में 98 फीसदी का इजाफा दर्ज किया है। इस प्रकार कंपनी का नेट प्राफिट पिछले साल के 10.61 करोड़ रूपये के मुकाबले इस बार 20.99 फीसदी दर्ज हुआ है।