facebookmetapixel
रेट कट का असर! बैंकिंग, ऑटो और रियल एस्टेट शेयरों में ताबड़तोड़ खरीदारीTest Post कैश हुआ आउट ऑफ फैशन! अक्टूबर में UPI से हुआ अब तक का सबसे बड़ा लेनदेनChhattisgarh Liquor Scam: पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य को ED ने किया गिरफ्तारFD में निवेश का प्लान? इन 12 बैंकों में मिल रहा 8.5% तक ब्याज; जानिए जुलाई 2025 के नए TDS नियमबाबा रामदेव की कंपनी ने बाजार में मचाई हलचल, 7 दिन में 17% चढ़ा शेयर; मिल रहे हैं 2 फ्री शेयरIndian Hotels share: Q1 में 19% बढ़ा मुनाफा, शेयर 2% चढ़ा; निवेश को लेकर ब्रोकरेज की क्या है राय?Reliance ने होम अप्लायंसेस कंपनी Kelvinator को खरीदा, सौदे की रकम का खुलासा नहींITR Filing 2025: ऑनलाइन ITR-2 फॉर्म जारी, प्री-फिल्ड डेटा के साथ उपलब्ध; जानें कौन कर सकता है फाइलWipro Share Price: Q1 रिजल्ट से बाजार खुश, लेकिन ब्रोकरेज सतर्क; क्या Wipro में निवेश सही रहेगा?Air India Plane Crash: कैप्टन ने ही बंद की फ्यूल सप्लाई? वॉयस रिकॉर्डिंग से हुआ खुलासा

मजबूती के साथ खुला बाजार, सेंसेक्स 60000 के पार, 17800 के ऊपर निफ्टी

Last Updated- December 11, 2022 | 1:16 PM IST

 वैश्विक बाजारों से मिले संकेतों के बाद मंगलवार यानी 25 अक्टूबर को घरेलू शेयर बाजार की मजबूत शुरुआत हुई। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 60,000 के पार निकला वहीं,  जबकि निफ्टी 17800 पार कर गया।  

सेंसेक्स 171 अंक चढ़कर 60,003 अंक पर खुला। निफ्टी की 77 अंकों की बढ़त के साथ 17,808 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। 

 बैंकिंग, एफएमसीजी, रियल्टी, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स शेयरों में बिकवाली से बाजार पर दबाव बना है। नतीजों के बाद ICICI Bank आज का टॉप गेनर है। BSE में आज 2288 शेयरों ट्रेडिंग हो रही है. इसमें से 930 शेयर हरे जहकि 1272 शेयर लाल निशान में हैं।

खबरों के लिहाज से आज किन स्टॉक्स पर रहेगा उतार-चढ़ाव, आइए डालते हैं एक नजर
Reliance Industries: 
समूह ने वित्त वर्ष 23 की दूसरी तिमाही में 13,656 करोड़ रुपये के शुद्ध लाभ की जानकारी दी। जोकि पिछले साल इसी अवधि में 13,680 करोड़ रुपये था। इसका कारण विंडफॉल प्रॉफिट टैक्स और कम रिफाइनिंग मार्जिन बताया जा रहा है । जिसकी वजह से शुद्ध लाभ में 24 प्रतिशत की गिरावट आई। इस बीच, समूह का रेवेन्यू 32.4 प्रतिशत बढ़कर 253,497 करोड़ रुपये हो गया।
HUL:
FMCG ने वित्त वर्ष 23 की दूसरी तिमाही में 2,665 करोड़ रुपये शुद्ध लाभ दर्ज किया। कंपनी के सालाना शुद्ध लाभ में 22.2 प्रतिशत की वृद्धि आई है। कंपनी का रेवेन्यू भी 16.1 प्रतिशत बढ़कर 15,144.0 करोड़ रुपये हो गया। जोकि वित्त वर्ष 2022 की दूसरी तिमाही में 13,046.0 करोड़ रुपये था। 
ICICI Bank:
निजी क्षेत्र के इस ऋणदाता ने वित्त वर्ष 23 की दूसरी तिमाही में 7,558 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया। बैंक के शुद्ध लाभ में 37 प्रतिशत की वृद्धि आई है। इसका कारण कम प्रावधानों और उच्च शुद्ध ब्याज आय ( higher net interest income )को बताया जा रहा है।  ऋणदाता का NII भी 26 प्रतिशत YoY बढ़कर 14,787 करोड़ रुपये हो गया। जोकि एक साल पहले इसी अवधि में 11,690 करोड़ रुपये था।
Kotak Mahindra Bank: 
बैंक के वित्त वर्ष 23 की दूसरी तिमाही के शुद्ध लाभ 20.7 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है। जिसके बैंक का शुद्ध लाभ 3,608.18 करोड़ रुपये हो गया। यह पिछले साल इसी अवधि में 2,988.74 करोड़ रुपये था। वही बैंक के NII में भी 26.8 प्रतिशत की वृद्धि आई है। जिसके बाद यह 5,099 करोड़ रुपये हो गया है।
Indraprastha Gas:
CNG गैस रिटेलर ने वित्त वर्ष 2023 की दूसरी तिमाही में 416.15 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया। जोकि एक साल पहले की समान अवधि में 400.54 करोड़ रुपये था। कंपनी के शुद्ध लाभ में 4 प्रतिशत की वृद्धि आई है। वहीं वित्त वर्ष 23 की दूसरी तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू पिछले साल की तुलना में लगभग दोगुना होकर 3,922.02 करोड़ रुपये हो गया। जोकि पिछले साल सामान अवधि में 2,015.99 करोड़ रुपये था।
SpiceJet:
एयरलाइन ऑपरेटर 30 अक्टूबर से अपनी 50 प्रतिशत से अधिक उड़ानों का संचालन कर सकेगी। DCGA के अनुसार, उड़ानों की संख्या पर 50 प्रतिशत का प्रतिबंध को-टर्मिनस था, जोकि 29 अक्टूबर को समाप्त हो जाएगा ।
Vodafone Idea:
टेलीकॉम ऑपरेटर को वैकल्पिक रूप से परिवर्तनीय डिबेंचर (ओसीडी) के माध्यम से अमेरिकन टॉवर कॉरपोरेशन से 1,600 करोड़ रुपये जुटाने और टावर कंपनी के बकाया का भुगतान करने के लिए आय का उपयोग करने के लिए बोर्ड की मंजूरी मिली।
इनके अलावा आज RBL Bank, Pharma stocks, Vodafone Idea, Borosil Renewables, Best Agrolife के स्टॉक्स भी खबरों में बने रह सकते हैं।

First Published - October 25, 2022 | 9:45 AM IST

संबंधित पोस्ट