भारतीय शेयर बाजारों के लिए बीते हफ्ते की समाप्ति जहां खराब रही, वहीं नए हफ्ते की शुरुआत बेहद निराशाजनक रहा।
अमेरिका के प्रमुख निवेश बैंक लीमन ब्रदर्स के खुद को दिवालिया घोषित करने के आवेदन की खबरों ने पूरी दुनिया के शेयर बाजारों को हिला कर रख दिया। इसकी वजह यह है कि लीमन ने भारत समेत दुनियाभर के बाजारों में काफी निवेश कर रखा है और उसके दिवालिया होने से निवेश पर असर पड़ने के पूरे आसार हैं।
भारतीय शेयर बाजार की बात करें, तो बंबई स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स खुलते ही 728 अंकों का गोता लगा गया, वहीं निफ्टी भी करीब 222 अंक नीचे चला गया। हालांकि बाद में इसने वापसी की, इसके बावजूद बाजार भारी गिरावट के साथ बंद हुआ। कारोबार समाप्ति पर सेंसेक्स 469.54 अंक नीचे 13,531.27 के स्तर पर बंद हुआ।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 155.55 अंक लुढ़क कर 4,072.90 के स्तर पर बंद हुआ। जानकारों का मानना है कि दिल्ली में हुए बम धमाकों और डॉलर के मुकाबले रुपये का दो साल के नीचले स्तर पर पहुंच जाने की वजह से भी शेयर बाजार में गिरावट दर्ज की गई। बीएसई के मझोले और छोटे शेयर सूचकांकों में तकरीबन 5 फीसदी की गिरावट देखी गई।
हालांकि बाजार को कमजोर करने में सबसे ज्यादा हाथ रियल्टी और आईटी सेक्टर का रहा। बाजार में जहां लीमन ब्रदर्स के दिवालिया होने की खबर से गिरावट शुरू हुई, वहीं मेरिल लिंच के बैंक ऑफ अमेरिका के हाथों बिकने की सूचना ने इस गिरावट को और भड़का दिया। हालांकि बाद में कच्चे तेल के 100 डॉलर प्रति बैरल के नीचे पहुंचने से बाजार को थोड़ा सहारा मिला।
एशियाई बाजारों में सोमवार को केवल सिंगापुर और ताइवान के बाजारों में कारोबार हुआ और दोनों ही बाजार भारी गिरावट के साथ बंद हुए। यूरोपीय बाजारों में भी गिरावट का रुख देखा गया। बीएसई में सबसे ज्यादा गिरावट अचल संपत्ति सूचकांक में देखी गई। इसमें तकरीबन 7.5 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई।
इसके अलावा, आईटी सूचकांक में करीब 5.5 फीसदी कमजोरी देखी गई। तकनीकी, धातु और ऊर्जा सूचकांक भी 4 फीसदी नीचे बंद हुए। इसके साथ ही सार्वजनिक क्षेत्र, तेल-गैस, बैंक, फार्मा, वाहन और एफएमसीजी सूचकांक गिरावट के साथ बंद हुए।
सबसे ज्यादा करीब 9 फीसदी गिरावट रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर और सत्यम कंप्यूटर्स के शेयरों में देखी गई। रैनबैक्सी और डीएलएफ के शेयरों में 7 फीसदी नरमी देखी गई, वहीं ओएनजीसी और जेपी एसोसिएट्स 6 फीसदी नीचे बंद हुए। टीसीएस, रिलायंस कम्युनिकेशंस, टाटा मोटर्स और हिंडाल्को के शेयर में 5 फीसदी की कमजोरी दर्ज की गई। इसके अलावा, टाटा स्टील, विप्रो, इन्फोसिस और भेल के शेयर 4 फीसदी की गिरावट पर रहे।
लीमन ब्रदर्स के दिवालिया घोषित करने के आवेदन से शेयर बाजार में भारी गिरावट
अचल संपत्ति और आईटी कंपनियों के शेयरों में दिखी सबसे ज्यादा गिरावट
मेरिल लिंच के बिकने और डॉलर के मुकाबले रुपये में कमजोरी का भी दिखा असर
सेंसेक्स
469.54 अंक लुढ़का
13,531.27 के स्तर पर बंद
निफ्टी
155.55 अंक लुढ़का
4,072.90 के स्तर पर बंद