वैश्विक बाजारों से मिले मिलेजुले संकेतों के बाद आज यानी 22 नवंबर को भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत फ्लैट नोट पर हुई। सेंसेक्स 18 अंकों की मामूली गिरावट के साथ 61126 पर खुला, जबकि निफ्टी 19 अंकों की तेजी के साथ 18179 के स्तर पर खुला।
बात करें बैंक निफ्टी की तो यहां 120 अंकों की बढ़त देखने को मिली जिसके बाद बैंक निफ्टी 42467 अंकों पर खुला। शुरुआती कारोबार में बाजार पूरी तरह फ्लैट दिख रहा है।
वहीं डॉलर के मुकाबले रुपया आज तेजी के साथ खुला। आज रुपया 12 पैसे के उछाल के साथ 81.72 के स्तर पर खुला। तो वहीं कच्चा तेल इस समय करीब 88 डॉलर पर है।
शेयर बाजार में आज खबरों के लिहाज से इन पर शेयरों पर रखें नजर-
NDTV:
एनडीटीवी के लिए अदाणी समूह की ओपन ऑफर आज से शुरू
Kaynes Technology:
कंपनी आज से डेब्यू करेगी। इसका इश्यू प्राइस 587 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है
Lupin:
कंपनी ने राजस्थान सरकार के साथ राज्य के हेल्थ सेक्टर में काम करने के लिए MoU साइन किया
JK Paper:
कंपनी Horizon Packs और Securipax Packaging के 85 प्रतिशत शेयरों का करेगी अधिग्रहण
Stocks in F&O ban:
GNFC, Indiabulls Housing Finance, PNB, Sun TV, Escorts Kubota बैन पीरियड में