Market Cap: पिछले सप्ताह शेयर बाजार में गिरावट का असर देश की कुछ दिग्गज कंपनियों की मार्केट वैल्यू पर भी देखने को मिला। टॉप-10 कंपनियों में से छह की बाजार पूंजी (मार्केट कैप) में कुल ₹70,325.5 करोड़ की गिरावट दर्ज की गई। इसमें एचडीएफसी बैंक और आईसीआईसीआई बैंक को सबसे ज्यादा नुकसान झेलना पड़ा।
बीते सप्ताह बीएसई सेंसेक्स 626.01 अंक यानी 0.74% की गिरावट के साथ बंद हुआ। इसके साथ ही HDFC बैंक, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS), भारती एयरटेल, ICICI बैंक, एलआईसी और बजाज फाइनेंस जैसी कंपनियों की मार्केट वैल्यू में भारी गिरावट दर्ज की गई।
किन कंपनियों की वैल्यू गिरी?
HDFC बैंक की बाजार पूंजी ₹19,284.8 करोड़ घटकर ₹15.25 लाख करोड़ रह गई।
ICICI बैंक का मार्केट कैप ₹13,566.92 करोड़ गिरकर ₹10.29 लाख करोड़ हुआ।
बजाज फाइनेंस की वैल्यू ₹13,236.44 करोड़ घटकर ₹5.74 लाख करोड़ हो गई।
LIC का मार्केट कैप ₹10,246.49 करोड़ की गिरावट के साथ ₹5.95 लाख करोड़ रहा।
TCS की वैल्यू ₹8,032.15 करोड़ घटकर ₹12.37 लाख करोड़ रह गई।
भारती एयरटेल का मार्केट कैप ₹5,958.7 करोड़ घटकर ₹11.50 लाख करोड़ पर आ गया।
किन कंपनियों को हुआ फायदा?
रिलायंस इंडस्ट्रीज की बाजार पूंजी ₹15,359.36 करोड़ बढ़कर ₹20.66 लाख करोड़ हो गई।
इन्फोसिस का मार्केट कैप ₹13,127.51 करोड़ बढ़कर ₹6.81 लाख करोड़ हुआ।
हिंदुस्तान यूनिलीवर की वैल्यू ₹7,906.37 करोड़ बढ़कर ₹5.49 लाख करोड़ पहुंची।
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) का मार्केट कैप ₹5,756.38 करोड़ बढ़कर ₹7.24 लाख करोड़ हो गया।
टॉप-10 कंपनियों की रैंकिंग में कौन सबसे ऊपर?
रिलायंस इंडस्ट्रीज देश की सबसे मूल्यवान कंपनी बनी रही। उसके बाद HDFC बैंक, TCS, भारती एयरटेल, ICICI बैंक, SBI, इन्फोसिस, LIC, बजाज फाइनेंस और हिंदुस्तान यूनिलीवर का स्थान रहा।