शेयर बाजार सोमवार को भारी उतार चढ़ाव के बीच गिरावट लेकर बंद हुआ। बिकवाली का दबाव पूरे दिन ही बना रहा और आईटी, एफएमसीजी और फार्मा सेक्टरों मे यह सबसे ज्यादा दिखा जबकि ऑटो और मेटल शेयरों में कुछ खरीदारी देखने को मिली।
सुबह सेंसेक्स 110 अंकों की गिरावट लेकर 13,360 पर खुला था और टेक्नोलॉजी शेयरों में बढ़ती कमजोरी की वजह से यह और नीचे सरक गया। लेकिन एनर्जी और मेटल शेयरों में खरीदारी ने इसे वापस 13,559 पर पहुंचा दिया लेकिन बिकवाली बाजार पर हावी रही और एक वक्त सेंसेक्स दिन की ऊंचाई से 289 अंक गिरकर 13,270 पर जा पहुंचा लेकिन कारोबार खत्म होने पर यह कुल 139 अंक गिरकर 13,331 अंकों पर बंद हुआ जबकि निफ्टी केवल 9 अंक फिसलकर 4040 अंकों पर रहा।
बाजार में कुल 2649 शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 1579 शेयर गिरकर बंद हुए, 1007 में तेजी रही और 63 में कोई बदलाव नहीं रहा। सेंसेक्स के चढ़ने और गिरने वाले शेयरों की बात करें तो रैनबैक्सी 10.5 फीसदी गिरकर 476 रुपए पर बंद हुआ जबकि सत्यम 8 फीसदी गिरकर 409 पर, इन्फोसिस 7 फीसदी गिरकर 1556 पर, टीसीएस 3.8 फीसदी कमजोर होकर 769 पर और विप्रो 2 फीसदी टूटकर 404 रुपए पर बंद हुआ।
इसके अलावा एचडीएफसी, बीएचईएल, आईटीसी और एचडीएफसी बैंक 3.3-3.3 फीसदी की कमजोरी लेकर क्रमश: 1933,1470,169 और 1033 रुपए पर बंद हुए। हिंडाल्को, आईसीआईसीआई, एसीसी, जयप्रकाश एसोसिएट्स और भारती एयरटेल भी 1-5-3 फीसदी कमजोर पड़े। सेंसेक्स के चढ़ने वाले शेयरों में ओएनजीसी और एनटीपीसी 3-3 फीसदी चढ़कर 877 और 167 रुपए पर बंद हुए जबकि महिन्द्रा ऐंड महिन्द्रा और स्टेट बैंक 3-3 फीसदी मजबूत हुए।
इसके अलावा टाटा स्टील, अंबुजा सीमेन्ट्स, टाटा मोटर्स, रिलायंस इंफ्रा., हिंदुस्तान यूनीलीवर, सिपला, रिलायंस और एल ऐंड टी 1.5-2.7 फीसदी तक मजबूत हुए। टर्नओवर की बात करें तो सबसे ज्यादा कारोबार रिलायंस कैपिटल में 306.25 करोड़ का हुआ। वॉल्यूम की बात करें तो आईएफसीआई में सबसे ज्यादा 1.81 करोड़ शेयरों का कारोबार हुआ। इसके बाद रिलायंस नैचुरल में 1.47 करोड़, और चंबल फर्टिलाइर्स में 85 लाख शेयरों का कारोबार हुआ।