facebookmetapixel
Test Post कैश हुआ आउट ऑफ फैशन! अक्टूबर में UPI से हुआ अब तक का सबसे बड़ा लेनदेनChhattisgarh Liquor Scam: पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य को ED ने किया गिरफ्तारFD में निवेश का प्लान? इन 12 बैंकों में मिल रहा 8.5% तक ब्याज; जानिए जुलाई 2025 के नए TDS नियमबाबा रामदेव की कंपनी ने बाजार में मचाई हलचल, 7 दिन में 17% चढ़ा शेयर; मिल रहे हैं 2 फ्री शेयरIndian Hotels share: Q1 में 19% बढ़ा मुनाफा, शेयर 2% चढ़ा; निवेश को लेकर ब्रोकरेज की क्या है राय?Reliance ने होम अप्लायंसेस कंपनी Kelvinator को खरीदा, सौदे की रकम का खुलासा नहींITR Filing 2025: ऑनलाइन ITR-2 फॉर्म जारी, प्री-फिल्ड डेटा के साथ उपलब्ध; जानें कौन कर सकता है फाइलWipro Share Price: Q1 रिजल्ट से बाजार खुश, लेकिन ब्रोकरेज सतर्क; क्या Wipro में निवेश सही रहेगा?Air India Plane Crash: कैप्टन ने ही बंद की फ्यूल सप्लाई? वॉयस रिकॉर्डिंग से हुआ खुलासाPharma Stock एक महीने में 34% चढ़ा, ब्रोकरेज बोले- बेचकर निकल जाएं, आ सकती है बड़ी गिरावट

₹272 से ₹8,480 तक के टारगेट सेट, मोतीलाल ओसवाल ने इन 3 तगड़े स्टॉक्स पर दी BUY की सलाह

AB Capital, Persistent Systems और MCX पर Motilal Oswal के चंदन तपाड़िया ने दिया ट्रेडिंग ब्रेकआउट का संकेत

Last Updated- June 18, 2025 | 8:46 AM IST
Share market

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के डेरिवेटिव और टेक्निकल हेड चंदन तपाड़िया के मुताबिक, मंगलवार को निफ्टी की शुरुआत पॉजिटिव रही लेकिन शुरुआती एक घंटे में ही तेज़ गिरावट देखने को मिली। इसके बाद इंडेक्स ने दिनभर सुस्त तरीके से ट्रेड किया और 24,800-24,850 के ऊपर बंद होने में कामयाब रहा। अब निफ्टी को मजबूती के अगले चरण के लिए 25,000 के ऊपर क्लोजिंग देना जरूरी है।

चंदन के मुताबिक, निफ्टी ने डेली चार्ट पर एक ‘बेयरिश कैंडल’ बनाई है, लेकिन पिछले दो सेशनों से इसमें ‘हायर हाई – हायर लो’ बन रहे हैं। अगर निफ्टी 24,800 से ऊपर टिकता है तो इसमें पहले 25,000 और फिर 25,250 तक की तेजी आ सकती है। नीचे की ओर 24,700 और 24,600 ज़ोन अहम सपोर्ट माने जा रहे हैं।

F&O डेटा से क्या संकेत मिल रहे हैं?

ऑप्शन डेटा के अनुसार, निफ्टी के लिए सबसे ज़्यादा कॉल ओपन इंटरेस्ट 25,000 और 25,500 स्ट्राइक पर है। वहीं सबसे ज़्यादा पुट ओपन इंटरेस्ट 24,000 और 24,800 पर दिख रहा है। 24,900 और 25,000 पर कॉल राइटिंग और 24,000 व 24,850 पर पुट राइटिंग से संकेत मिलता है कि अभी निफ्टी 24,700 से 25,100 के बीच ट्रेड कर सकता है। चंदन तपाड़िया के अनुसार, व्यापक दायरे में 24,500 से 25,250 तक के बीच निफ्टी की चाल रह सकती है।

यह भी पढ़ें…Tata Motors समेत इन शेयरों में ट्रेडिंग का मौका, ब्रोकरेज ने बताए नए TGT और SL

बैंक निफ्टी: ऊपरी स्तरों पर दबाव, अब क्या करें?

बैंक निफ्टी ने मंगलवार को 56,000 के आसपास हल्की शुरुआत की, लेकिन दिनभर में यह गिरते हुए 55,650 तक आ गया। डेली चार्ट पर एक छोटा ‘बेयरिश कैंडल’ बना है। यह इंडेक्स फिलहाल अपने 20-दिवसीय मूविंग एवरेज (20-DEMA) के पास बना हुआ है। अगर यह 55,750 के ऊपर ठहरता है तो फिर से 56,000 और 56,250 तक उछाल संभव है। अगर यह लेवल टूटता है तो इसमें कमजोरी आकर 55,555 और फिर 55,250 तक जा सकती है।

आज के लिए खरीदने लायक शेयर

1. एबी कैपिटल (AB Capital)

वर्तमान भाव: ₹255

टारगेट प्राइस: ₹272

स्टॉपलॉस: ₹247

चंदन के मुताबिक इस स्टॉक ने 8 साल के ऑल-टाइम हाई रेंज को तोड़ते हुए ब्रेकआउट दिया है और एक मजबूत बुलिश कैंडल बनाई है। ADX लाइन में तेजी आ रही है जो ट्रेंड की मजबूती को दिखाता है।

2. पर्सिस्टेंट सिस्टम्स (Persistent Systems)

वर्तमान भाव: ₹6,068

टारगेट प्राइस: ₹6,450

स्टॉपलॉस: ₹5,885

स्टॉक ने डेली चार्ट पर ‘इनवर्टेड हेड एंड शोल्डर’ पैटर्न बनाया है, जो एक सकारात्मक ट्रेंड रिवर्सल का संकेत है। साथ ही MACD में तेजी है, जो इस ट्रेंड को सपोर्ट करता है।

3. एमसीएक्स (MCX)

वर्तमान भाव: ₹7,925

टारगेट प्राइस: ₹8,480

स्टॉपलॉस: ₹7,675

इस स्टॉक ने डेली चार्ट पर ‘बुलिश पोल एंड फ्लैग’ पैटर्न बनाया है, जिससे अपट्रेंड की पुष्टि होती है। RSI भी बढ़ रहा है, जो चढ़ाव को सपोर्ट कर रहा है।

डिस्क्लेमर: यह रिपोर्ट मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के चंदन तपाड़िया की है, जो वेल्थ मैनेजमेंट डिविज़न के टेक्निकल और डेरिवेटिव्स हेड हैं। इसमें व्यक्त विचार उनके निजी हैं।

First Published - June 18, 2025 | 8:46 AM IST

संबंधित पोस्ट