facebookmetapixel
Test Post कैश हुआ आउट ऑफ फैशन! अक्टूबर में UPI से हुआ अब तक का सबसे बड़ा लेनदेनChhattisgarh Liquor Scam: पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य को ED ने किया गिरफ्तारFD में निवेश का प्लान? इन 12 बैंकों में मिल रहा 8.5% तक ब्याज; जानिए जुलाई 2025 के नए TDS नियमबाबा रामदेव की कंपनी ने बाजार में मचाई हलचल, 7 दिन में 17% चढ़ा शेयर; मिल रहे हैं 2 फ्री शेयरIndian Hotels share: Q1 में 19% बढ़ा मुनाफा, शेयर 2% चढ़ा; निवेश को लेकर ब्रोकरेज की क्या है राय?Reliance ने होम अप्लायंसेस कंपनी Kelvinator को खरीदा, सौदे की रकम का खुलासा नहींITR Filing 2025: ऑनलाइन ITR-2 फॉर्म जारी, प्री-फिल्ड डेटा के साथ उपलब्ध; जानें कौन कर सकता है फाइलWipro Share Price: Q1 रिजल्ट से बाजार खुश, लेकिन ब्रोकरेज सतर्क; क्या Wipro में निवेश सही रहेगा?Air India Plane Crash: कैप्टन ने ही बंद की फ्यूल सप्लाई? वॉयस रिकॉर्डिंग से हुआ खुलासाPharma Stock एक महीने में 34% चढ़ा, ब्रोकरेज बोले- बेचकर निकल जाएं, आ सकती है बड़ी गिरावट

इस IT Stock में है तगड़ी कमाई का मौका! ब्रोकरेज ने ‘BUY’ रेटिंग के साथ सेट किया 27% रिटर्न का टारगेट

Mphasis को इस तिमाही में $390 मिलियन की डील्स मिलीं, जो पिछले 7 तिमाहियों में सबसे ज्यादा है।

Last Updated- April 29, 2025 | 8:15 PM IST
Mphasis

IT कंपनी Mphasis (MPHL) ने चौथी तिमाही (Q4FY25) में उम्मीद से बेहतर नतीजे दिए हैं। कंपनी की स्थिर मुद्रा (CC) में रेवेन्यू ग्रोथ 2.9% रही, जबकि भारतीय रुपये में रेवेन्यू 4.2% की बढ़त के साथ ₹2,468 पर पहुंचा। इसमें सबसे ज़्यादा योगदान डायरेक्ट बिज़नेस से आया, जो कंपनी के कुल रेवेन्यू का 98% है और इसने 5.4% की ग्रोथ दर्ज की। ऑपरेटिंग प्रॉफिट मार्जिन (OPM) 15.3% पर स्थिर रहा, जो अनुमान (14.9%) से बेहतर है।

ALSO READ: Indusind Bank के CEO ने दिया इस्तीफा, Dy CEO एक दिन पहले दे चुके हैं इस्तीफा

डील्स में जबरदस्त तेजी, पाइपलाइन भी मज़बूत

Mphasis को इस तिमाही में $390 मिलियन की डील्स मिलीं, जो पिछले 7 तिमाहियों में सबसे ज्यादा है। इनमें 2 बड़ी डील्स शामिल हैं और हर सेक्टर से डील्स मिली हैं। कंपनी का कहना है कि BFS (बैंकिंग, फाइनेंशियल सर्विसेज) और Non-BFS से जुड़ी पाइपलाइन में भी शानदार बढ़त हुई है — 70% और 99% YoY के हिसाब से। अभी तक कंपनी को किसी प्रोजेक्ट के कैंसिल होने की जानकारी नहीं मिली है और मैनेजमेंट को भरोसा है कि डील्स जीतने की रफ्तार बनी रहेगी।

BFS और TMT सेक्टरों ने दिखाई दमदार ग्रोथ

Q4 में BFS सेक्टर में 5.6% और TMT (टेलीकॉम, मीडिया, टेक्नोलॉजी) में 8.2% की ग्रोथ रही। इस ग्रोथ के पीछे क्लाइंट्स से नए प्रोजेक्ट्स मिलना और पुरानी डील्स का तेजी से कन्वर्ज़न प्रमुख कारण हैं। हालांकि इंश्योरेंस सेक्टर में हल्की ग्रोथ (0.4%) और लॉजिस्टिक्स व ट्रांसपोर्ट सेक्टर में गिरावट (7.7%) देखी गई, लेकिन इन क्षेत्रों की भविष्य की डील पाइपलाइन अब बेहतर स्थिति में है।

AI और माइक्रो-फोकस पर जोर, FY26 की रणनीति तैयार

कंपनी अब AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) को अपनी रणनीति का मुख्य हिस्सा बना रही है। Mphasis के मुताबिक, उनकी 65% डील पाइपलाइन AI से जुड़ी हुई है। कंपनी का फोकस ऐसे AI-सॉल्यूशंस पर है जो क्लाइंट एक्सपीरियंस को बेहतर बनाएं और लागत में कटौती करें। FY26 में कंपनी ने ऑपरेटिंग प्रॉफिट मार्जिन 14.75% से 15.75% के बीच रहने का अनुमान जताया है। यह दायरा इसलिए रखा गया है क्योंकि कंपनी बड़ी डील्स को संभालने के लिए कुछ नए निवेश करने जा रही है।

FY26-27 की कमाई के अनुमान थोड़े घटे, लेकिन ग्रोथ का भरोसा कायम

मैक्रो इकोनॉमिक माहौल में अनिश्चितता को देखते हुए ब्रोकरेज दौलत कैपिटल ने Mphasis के FY26 और FY27 की कमाई के अनुमान 2.9% और 3.9% तक घटा दिए हैं। इसके बावजूद कंपनी की लगातार बेहतर डिलिवरी और BFS सेक्टर में रिकवरी की संभावना को देखते हुए ब्रोकरेज ने BUY रेटिंग बनाए रखी है, और ₹3,130 का टारगेट प्राइस दिया है जो इसके मौजूदा 2468 रुपये से 27% की बढ़त दिखाता है।

डिस्क्लेमर: यह निवेश सलाह नहीं है। निवेश से पहले विशेषज्ञ की राय ज़रूर लें।

First Published - April 29, 2025 | 8:07 PM IST

संबंधित पोस्ट