Mukka Proteins IPO Listing Date : मुक्का प्रोटीन्स आईपीओ लिस्टिंग की तारीख गुरुवार, 7 मार्च तय की गई है। मुक्का प्रोटीन्स आईपीओ आवंटन को फाइनल रूप दे दिया गया है। आज (बुधवार, 6 मार्च) उन लोगों के डीमैट खातों में शेयर जमा किए जाएंगे, जिन्हें शेयर अलॉट होंगे।
इसके अलावा जिन निवेशकों को अप्लाई करने के बाद भी मुक्का प्रोटीन्स आईपीओ (Mukka Proteins IPO) के शेयर नहीं मिले हैं उनके लिए रिफंड की प्रक्रिया भी आज शुरू हो जायेगी।
निवेशकों से मिला था जोरदार रिस्पांस
मुक्का प्रोटीन्स के आईपीओ को निवेशकों से सब्सक्रिप्शन के सभी तीन दिन जोरदार रिस्पांस मिला था। बीएसई के आंकड़ों के अनुसार, तीसरे दिन मुक्का प्रोटीन्स आईपीओ का सब्सक्रिप्शन स्टेटस 136.99 गुना था।
कितना है प्राइस बैंड ?
मुक्का प्रोटीन्स आईपीओ का प्राइस बैंड (Mukka Proteins Price Band) 1 रुपये के फेस वेल्यू पर प्रति इक्विटी शेयर 26 से 28 रुपये के बीच तय किया गया है। मुक्का प्रोटीन्स आईपीओ के एक लॉट का साइज 535 इक्विटी शेयर है।
मुक्का प्रोटीन्स के आईपीओ में क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए इश्यू में 50% से ज्यादा शेयर रिजर्व नहीं है। गैर-संस्थागत संस्थागत निवेशकों (NII) के लिए 15% और रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए आईपीओ का 35% रिजर्व है।
मुक्का प्रोटीन्स का आईपीओ साइज ?
मुक्का प्रोटीन्स के आईपीओ का साइज 224 करोड़ रुपये है। इसमें 1 रुपये के फेस वेल्यू पर 8,00,00,000 इक्विटी शेयरों का एक फ्रेश इश्यू शामिल है। यह पूरी तरह से एक फ्रेश इश्यू है और इसमें OFS यानी ऑफर फॉर सेल शामिल नहीं है।
आईपीओ के जरिये जुटाई जाने वाली राशि का क्या करेगी कंपनी ?
कंपनी आईपीओ से प्राप्त 120 करोड़ रुपये की राशि का इस्तेमाल वर्किंग कैपिटल की जरूरतों को पूरा करने के लिए करेगी। वह अपनी सहायक कंपनी एंटो प्रोटीन्स में 10 करोड़ रुपये तक का निवेश करेगी।
ग्रे मार्केट में दाहड़ मार रहा मुक्का प्रोटीन्स का आईपीओ
मुक्का प्रोटीन्स आईपीओ जीएमपी या ग्रे मार्केट प्रीमियम +35 है। इन्वेस्टरगेन.कॉम के अनुसार, यह दर्शाता है कि मुक्का प्रोटीन्स का शेयर ग्रे मार्केट में ₹35 के प्रीमियम पर कारोबार कर रहा था।
आईपीओ प्राइस बैंड के अपर एन्ड और ग्रे मार्केट में मौजूदा प्रीमियम को ध्यान में रखते हुए मुक्का प्रोटीन्स शेयर की अनुमानित लिस्टिंग कीमत 63 रुपये प्रति शेयर बताई गई है, जो आईपीओ कीमत 28 रुपये से 125 प्रतिशत ज्यादा है।