म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) में निवेश करना निवेशकों के बीच लगातार लोकप्रिय बना हुआ है। हालांकि, खुदरा निवेशकों (retail investors) का औसत निवेश मार्च में तीन प्रतिशत गिरकर 68,321 रुपये रह गया।
एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (Amfi) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, खुदरा निवेशकों के खातों का औसत आकार मार्च, 2022 में 70,199 रुपये था, जबकि मार्च, 2023 में यह 68,321 रुपये रह गया। वहीं दूसरी तरफ, समीक्षाधीन समय में संस्थागत निवेशकों का निवेश 10.11 करोड़ रुपये प्रति खाता रहा।
बॉन्ड में निवेश वाली योजनाओं के लिए औसत निवेश 14.53 लाख रुपये रहा, जबकि इक्विटी केंद्रित कोषों के लिए यह 1.54 लाख रुपये था।
आमतौर पर, गैर-इक्विटी ऐसेट की तुलना में इक्विटी संपत्तियों में निवेश की अवधि लंबी रहती है। इक्विटी ऐसेट्स का 45 प्रतिशत दो साल से अधिक समय तक जमा रहता है। रिटेल इन्वेस्टर्स के पास दो साल से अधिक के लिए 56.5 प्रतिशत इक्विटी ऐसेट है।