facebookmetapixel
Test Post कैश हुआ आउट ऑफ फैशन! अक्टूबर में UPI से हुआ अब तक का सबसे बड़ा लेनदेनChhattisgarh Liquor Scam: पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य को ED ने किया गिरफ्तारFD में निवेश का प्लान? इन 12 बैंकों में मिल रहा 8.5% तक ब्याज; जानिए जुलाई 2025 के नए TDS नियमबाबा रामदेव की कंपनी ने बाजार में मचाई हलचल, 7 दिन में 17% चढ़ा शेयर; मिल रहे हैं 2 फ्री शेयरIndian Hotels share: Q1 में 19% बढ़ा मुनाफा, शेयर 2% चढ़ा; निवेश को लेकर ब्रोकरेज की क्या है राय?Reliance ने होम अप्लायंसेस कंपनी Kelvinator को खरीदा, सौदे की रकम का खुलासा नहींITR Filing 2025: ऑनलाइन ITR-2 फॉर्म जारी, प्री-फिल्ड डेटा के साथ उपलब्ध; जानें कौन कर सकता है फाइलWipro Share Price: Q1 रिजल्ट से बाजार खुश, लेकिन ब्रोकरेज सतर्क; क्या Wipro में निवेश सही रहेगा?Air India Plane Crash: कैप्टन ने ही बंद की फ्यूल सप्लाई? वॉयस रिकॉर्डिंग से हुआ खुलासाPharma Stock एक महीने में 34% चढ़ा, ब्रोकरेज बोले- बेचकर निकल जाएं, आ सकती है बड़ी गिरावट

Bajaj Finserv MF ला रहा है नया इ​क्विटी फंड, 500 रुपये से शुरू कर सकते हैं निवेश; जानिए पूरी डिटेल

Bajaj Finserv Mutual Fund NFO: इस फंड का मकसद एफएमसीजी, ऑटोमोबाइल, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, कंज्यूमर गुड्स, जैसे सेक्टर में अवसर तलाशना है।

Last Updated- November 07, 2024 | 9:58 AM IST
Mutual Fund
Mutual Fund NFO

Bajaj Finserv Mutual Fund NFO: एसेट मैनेजमेंट कंपनी बजाज फिन्सर्व एएमसी ने कंजम्प्शन थीम पर एक ओपन एंडेड इक्विटी स्कीम बजाज फिन्सर्व कंजम्प्शन फंड Bajaj Finserv Consumption Fund ला रही है। यह फंड सब्सक्रिप्शन के लिए 8 नवंबर को खुलेगा और 22 नवंबर 2024 को बंद होगा। यह एक उन सेक्टर्स में निवेश करेगा जो इमर्जिंग कंजम्प्शन मेगाट्रेंड के साथ बढ़ रहे हैं। इस फंड का मकसद एफएमसीजी, ऑटोमोबाइल, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, कंज्यूमर गुड्स, हेल्थकेयर, रियल्टी, टेलीकॉम, पावर और सर्विसेज जैसे सेक्टर में अवसर तलाशना है। ये सभी सेक्टर भारत की कंजम्प्शन ग्रोथ को बूस्ट दे रहे हैं।

₹500 से शुरू कर सकते हैं निवेश

म्यूचुअल फंड हाउस के मुताबिक, इस स्कीम में न्यूनतम 500 रुपये से निवेश शुरू कर सकते हैं। अलॉटमेंट की तारीख से तीन महीने के भीतर रिडम्प्शन पर 1 प्रतिशन ए​ग्जिट लोड लगेगा। इस फंड का प्रबंधन बजाज फिन्सर्व एएमसी के सीआईओ निमेश चंदन, इक्विटी निवेश के लिए वरिष्ठ फंड मैनेजर सौरभ गुप्ता और डेट निवेश के लिए वरिष्ठ फंड मैनेजर सिद्धार्थ चौधरी करेंगे।

कौन कर सकता है निवेश

बजाज फिन्सर्व एएमसी के मुख्य निवेश अधिकारी, निमेश चंदन के मुताबिक, बजाज फिन्सर्व कंजम्प्शन फंड मेगाट्रेंड्स का लाभ उठाने और निवेशकों को अलग-अलग सेक्टर्स में इस देश में घरेलू मांग के ग्रोथ का अवसर देने के मकसद से डिजाइन किया गया है। यह फंड खासकर घरेलू कंजम्प्शन के नेतृत्व वाली मांग से प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से लाभ होने की संभावना वाली कंपनियों के इक्विटी और इक्विटी से संबंधित इंस्ट्रूमेंट्स निवेश करके लंबी अवधि में वेल्थ क्रिएशन की तलाश करने वाले निवेशकों के लिए अच्छा विकल्प है। इस स्कीम को निफ्टी इंडिया कंजम्पशन टोटल रिटर्न इंडेक्स (NIFTY India Consumption TRI) के सामने बेंचमार्क किया जाएगा।

कंजम्प्शन में आ सकती है तेज ग्रोथ

बजाज फिन्सर्व एएमसी के एक हालिया अध्ययन से पता चलता है कि 2025 तक भारत की प्रति व्यक्ति आय $3,000 से अधिक होने की उम्मीद के साथ लोगों की खरीद क्षमता में वृद्धि हुई है। अध्ययन से पता चलता है कि देश में कंजम्पशन से संबंधित सेक्टर बढ़ रहे हैं और वे लंबी अवधि में तेजी से विकास के लिए तैयार हैं। बढ़ता मिडिल क्लास, जिसके 2030 तक लगभग 40% आबादी तक बढ़ने की संभावना है, इस खपत में उछाल लाएगा। इसके अतिरिक्त, खपत में मेगाट्रेंड से संकेत मिलता है कि ई-कॉमर्स कस्टमस बेस वित्त वर्ष 2025 तक 2.7 गुना बढ़ जाएगा।

(डिस्क्लेमर: यहां म्युचुअल फंड के नई स्कीम की जानकारी दी गई है। यह किसी भी रूप में निवेश की सलाह नहीं है। म्युचुअल फंड में निवेश बाजार के जो​खिमों के अधीन है। निवेश संबं​धित निर्णय करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

First Published - November 7, 2024 | 9:58 AM IST

संबंधित पोस्ट