डीएसपी म्यूचुअल फंड (DSP Mutual Fund) ने डीएसपी बीएसई सेंसेक्स नेक्स्ट 30 इंडेक्स फंड और डीएसपी बीएसई सेंसेक्स नेक्स्ट 30 ईटीएफ लॉन्च किया है। ये ओपन-एंडेड इक्विटी स्कीम्स हैं, जो बीएसई सेंसेक्स नेक्स्ट 30 इंडेक्स को ट्रैक करती हैं। इनका उद्देश्य निवेशकों को बीएसई सेंसेक्स से बाहर की 30 सबसे बड़ी कंपनियों में निवेश का अवसर देना है, जो तेजी से बढ़ रही हैं और भविष्य में लीडर बने की क्षमता रखती हैं।
बीएसई सेंसेक्स नेक्स्ट 30 इंडेक्स में वे कंपनियां शामिल हैं, जो बीएसई सेंसेक्स का हिस्सा नहीं हैं, लेकिन इनका मार्केट कैपिटलाइजेशन बड़ा है और इनमें भविष्य में ग्रोथ की अच्छी संभावनाएं हैं। यह इंडेक्स बड़ी कंपनियों के उस मध्यवर्गीय सेगमेंट पर फोकस करता है, जिसे अक्सर अन्य बड़े इंडेक्स में कम जगह दी जाती है (सिर्फ 10-40% अलोकेशन)।
यह इंडेक्स डाइवर्सिफिकेशन (विविधता) का फायदा देता है, क्योंकि इसमें अलग-अलग सेक्टर्स की कंपनियों को शामिल किया गया है। इसमें वित्तीय सेवाओं (फाइनेंशियल सर्विसेज) का योगदान 19% है, जबकि बीएसई सेंसेक्स में यह 38% है। इसके अलावा, कंज्यूमर डिस्क्रिशनरी और कमोडिटी सेक्टर्स का 18% योगदान है। वहीं, एनर्जी (10%), हेल्थकेयर (10%), एफएमसीजी (8%) और इंडस्ट्रियल्स (8%) का भी संतुलित योगदान है।
इस तरह यह निवेशकों को क्वालिटी लार्ज-कैप कंपनियों के एक विविध और संतुलित पोर्टफोलियो में निवेश का अवसर देता है, जिससे वे अलग-अलग सेक्टर्स के उभरते बाजार लीडर्स का फायदा उठा सकते हैं।
बीएसई सेंसेक्स नेक्स्ट 30 का प्रदर्शन
बीएसई सेंसेक्स नेक्स्ट 30 इंडेक्स ने 31 दिसंबर 2024 तक पिछले 10 वर्षों में 14.4% का वार्षिक रिटर्न दिया है। इसने पिछले 10 में से 7 साल बीएसई सेंसेक्स से बेहतर प्रदर्शन किया है। हालांकि, इस इंडेक्स में गिरावट (ड्रॉडाउन) का जोखिम सेंसेक्स की तुलना में अधिक रहा है।
डीएसपी का नया फंड ऑफर (NFO)
डीएसपी एसेट मैनेजर्स ने बीएसई सेंसेक्स नेक्स्ट 30 इंडेक्स फंड और बीएसई सेंसेक्स नेक्स्ट 30 ईटीएफ लॉन्च किया है। यह एनएफओ 10 जनवरी 2025 से 24 जनवरी 2025 तक खुला रहेगा। निवेशक इसमें एकमुश्त (लंपसम) या एसआईपी (सिस्टेमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लान) के जरिए निवेश कर सकते हैं।
क्यों है यह फंड खास?
डीएसपी एसेट मैनेजर्स के हेड ऑफ पैसिव इन्वेस्टमेंट्स अनिल घेलानी का कहना है, “यह फंड बड़े शेयरों (लार्ज कैप सेगमेंट) में जोखिम और रिटर्न के संतुलन का बेहतर मौका देता है। बीएसई सेंसेक्स नेक्स्ट 30 इंडेक्स की कंपनियां ऐतिहासिक रूप से वेल्थ क्रिएटर रही हैं। पिछले 10 वर्षों में इस इंडेक्स की 20 कंपनियां बीएसई सेंसेक्स में शामिल हुई हैं। इसका अन्य लार्ज कैप इंडेक्स से कम ओवरलैप है, जो इसे अलग बनाता है। यह फंड लंबे समय के निवेशकों और उन लोगों के लिए अच्छा है, जो पहले से अन्य लार्ज कैप फंड्स में निवेश कर चुके हैं और थोड़ा अलग एक्सपोजर चाहते हैं।”
निवेश का मौका
यह फंड उन निवेशकों के लिए एक अच्छा विकल्प है, जो अपने पोर्टफोलियो में विविधता लाना चाहते हैं। निवेशक इसे अपने वित्तीय लक्ष्यों के अनुसार चुन सकते हैं।