Stocks to Watch Today: ट्रंप टैरिफ पर जारी चिंताओं, मिलेजुले वैश्विक इक्विटी बाजारों और तिमाही नतीजों (Q3 Earnings) के चलते आज भारतीय शेयर बाजारों के बेंचमार्क इंडेक्स, सेंसेक्स और निफ्टी में हलचल देखने को मिल सकती है। GIFT निफ्टी फ्यूचर्स सुबह 6:33 बजे 113 अंकों की बढ़त के साथ 23,556 पर ट्रेड करता दिखा, जिससे बाजार में गैप-अप ओपनिंग की संभावना बन रही है।
वहीं, पिछले ट्रेडिंग सेशन में सेंसेक्स 319.22 अंक यानी 0.41% गिरकर 77,186.74 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी50 में 121.10 अंक या 0.52% की गिरावट आई और यह 23,361.05 पर बंद हुआ।
ALSO READ: Stock Market Today: ट्रंप टैरिफ की चिंताओं के बीच कैसी होगी शेयर बाजार की शुरुआत? जानें ग्लोबल संकेत
Q3 Results Today
एशियन पेंट्स, टाटा पावर, टोरेंट पावर, गोदरेज प्रॉपर्टीज, बजाज इलेक्ट्रिकल्स, जेके टायर एंड इंडस्ट्रीज, मेट्रोपोलिस हेल्थकेयर, जे.बी. केमिकल्स एंड फार्मास्यूटिकल्स, एरिस लाइफसाइंसेज, हैप्पीएस्ट माइंड्स टेक्नोलॉजीज, अपोलो माइक्रो सिस्टम्स, इंफीबीम एवेन्यूज, ऑटोमोटिव एक्सल्स, ग्लोबल हेल्थ, अजमेरा रियल्टी और इंफ्रा इंडिया, बिड़ला कॉर्पोरेशन, एवरेस्ट इंडस्ट्रीज, धनलक्ष्मी बैंक, मुथूट कैपिटल सर्विसेज, जीपीटी इंफ्राप्रोजेक्ट्स, आज़ाद इंजीनियरिंग, सीगल इंडिया, इंटरार्क बिल्डिंग प्रोडक्ट्स, पीसी ज्वैलर, निवा बूपा हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी और वन मोबिक्विक सिस्टम्स मंगलवार को अपने दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी करेंगी।
Power Grid Corporation: कंपनी का कंसोलिडेशन नेट प्रॉफिट दिसंबर तिमाही में सालाना आधार पर घटकर 3,860 करोड़ रुपये रह गया। यह एक साल पहले की इसी तिमाही में 4,030 करोड़ रुपये था। इसके अलावा रेवेन्यू 11,500 रुपये के मुकाबले 11,200 करोड़ रुपये रह गया।
Tata Chemicals: टाटा ग्रुप की कंपनी को दिसंबर 53 करोड़ रुपये का नेट लॉस हुआ है। एक साल पहले की इसी तिमाही में कंपनी को 158 करोड़ रुपये का प्रॉफिट हुआ था। रेवेन्यू भी घटकर 3,590 करोड़ रुपये रह गया। इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में यह 3,730 करोड़ रुपये था।
NLC India: एनएलसी इंडिया का नेट प्रॉफिट दिसंबर तिमाही में उछाल के साथ 668 करोड़ रुपये पहुंच गया। एक साल पहले की समान अवधि में यह 250 करोड़ रुपये था।
KEC International: कंपनी का नेट प्रॉफिट दिसंबर तिमाही में सालाना आधार पर बढ़कर 130 करोड़ रुपये हो गया जबकि बीते वित्त वर्ष की इसी तिमाही में यह 96.9 करोड़ रुपये था।
Mahanagar Gas: कंपनी ने इंटरनेशनल बैटरी कंपनी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड में 44 फीसदी हिस्सेदारी हासिल कर अपना निवेश पूरा कर लिया है। IBC इंडिया में कुल निवेश 35.36 करोड़ रुपये था।
Vedanta: रीफाइनेंसिंग रिस्क को आसान बनाने और स्थिर दृष्टिकोण के साथ क्रेडिट वॉच से हटाने का हवाला देते हुए कंपनी को ‘बी+’ में एसएंडपी क्रेडिट रेटिंग अपग्रेड मिला है।
Also Read: 1 शेयर पर 2 बोनस शेयर दे रही है कंपनी, रिकॉर्ड डेट आज; 2 रुपये से भी कम है स्टॉक का भाव
CreditAccess Grameen: वंचित समुदायों के लिए फाइनेंशियल समावेशन को बढ़ावा देने के लिए IFC से $50 मिलियन की फंडिंग हासिल की।
Bajaj Steel Industries: कंपनी का तीसरी तिमाही में शुद्ध लाभ 13.7 करोड़ रुपये हो गया। यह एक साल पहले की इसी अवधि में 10 करोड़ रुपये था। रेवेन्यू भी 126 करोड़ रुपये से बढ़कर 140 करोड़ रुपये हो गया।