लगातार छह दिन चढ़ने के बाद शेयर बाजार में बुधवार को कमजोरी देखी गई। बैंकों, मेटल और कैपिटल गुड्स के स्टॉक्स में मुनाफावसूली देखी गई जबकि रियालिटी और टेक्नोलॉजी सेक्टर के शेयरों में खरीदारी का समर्थन देखा गया।
लेकिन लगातार तीसरे दिन निफ्टी 5000 अंकों से ऊपर बंद होने में सफल रहा। सुबह बाजार 40 अंकों की तेजी लेकर 16824 अंकों पर खुला और बढ़ते हुए 16871 के स्तर पर पहुंच गया लेकिन मुनाफावसूली आते ही ये अपनी ऊंचाई से 282 अंक नीचे आ गया और कारोबार खत्म होने तक कुल 86 अंकों की गिरावट लेकर 16,698 अंकों पर बंद हुआ। निफ्टी भी 26 अंक कमजोर होकर 5023 अंकों पर बंद हुआ।
सेंसेक्स के गिरने वाले शेयरों में एचडीएफसी बैंक 3 फीसदी गिरकर 1443 अंकों पर बंद हुआ जबकि हिंडाल्को और बीएचईएल 2.5-2.5 फीसदी कमजोर होकर क्रमश: 188 और 1827 रुपए पर बंद हुए।
इसके अलावा स्टेट बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और रैनबैक्सी 2-2 फीसदी गिरकर क्रमश: 1696, 864 और 477 रुपए पर बंद हुए जबकि भारती एयरटेल 1.5 फीसदी गिरकर 844 रुपए पर और सत्यम, रिलायंस, ओएनजीसी और जयप्रकाश एसोसिएट्स क्रमश: 430,2577,1043 और 243 रुपए गिरकर बंद हुए।
सेंसेक्स के चढ़ने वाले शेयरों में एसीसी 3 फीसदी मजबूत होकर 844 रुपए पर बंद हुआ। इसके अलावा इंफोसिस और विप्रो 3-3 फीसदी चढ़कर 1646 और 443 रुपए पर बंद हुए। ग्रासिम और टाटा स्टील भी 2-2 फीसदी की मजबूती पाकर क्रमश: 2656 और 798 रुपए पर बंद हुए।
सेक्टरों की बात करें तो इनमें मिलाजुला रुख देखने को मिला। बैंकेक्स में 2 फीसदी की तेजी आ गई और ये 8552.46 अंकों पर बंद हुआ। इसके अलावा ऑटो सेक्टर 0.7 फीसदी चढ़कर 4579.55 अंकों पर, मेटल इंडेक्स 0.1 फीसदी चढ़कर 15548.10 अंकों पर और आईटी इंडेक्स 1 फीसदी की मजबूती लेकर 3982.85 अंकों पर रहा। गिरने वालों में कैपिटल गुड्स 1 फीसदी, एफएमसीजी 0.4 फीसदी, ऑयल ऐंड गैस 0.8 फीसदी और पावर इंडेक्स 0.5 फीसदी कमजोर होकर बंद हुए।