परमाणु करार के मामले पर अगर मंगलवार को सरकार विश्वास मत हासिल कर लेती है तो थोड़े समय के लिए बाजार की धारणा सुधर जाएगी और जैसा कि पिछले हफ्ते हमने कहा था, ऐसा संकेत मिले तो सेंसेक्स का 14 हजार के पार जाना और निफ्टी का 4200 से ऊपर निकलना चुटकियों की बात होगी।
विदेशी संस्थागत निवेशकों समेत वायदा कारोबारी विश्वास मत के बाद सेंसेक्स और निफ्टी का टारगेट पहले से ही तय कर चुके हैं। विदेशी संस्थागत निवेशकों ने इंडेक्स और स्टॉक फ्यूचर में अपनी शार्ट पोजीशन पहले से ही कवर कर रखी है।
सोमवार को हुए कारोबार से साफ है कि मंगलवार को गैपअप ओपनिंग होगी और सेंसेक्स 14,100 और निफ्टी 4200 का स्तर आराम से पा लेगा। इसके बाद निफ्टी 4300 और 4400 के स्तरों पर होगा जबकि सेंसेक्स 14,400 और 14,700 के स्तरों पर पहुंचेगा। हमारी उम्मीदें निफ्टी वायदा में इंट्रा डे वॉल्यूम और कॉल बिकवालों की 4200-4300 के स्तरों पर शार्ट कवरिंग पर आधारित है। इन दोनों स्ट्राइक भावों के कॉल ऑप्शंस पर कुल वॉल्यूम 219,696 सौदों का रहा है जिसकी कीमत 4700 करोड़ रुपए रही है लेकिन इसके बावजूद ओपन इंटरेस्ट में ऑप्शन बिकवालों की शार्ट कवरिंग से गिरावट रही।
निफ्टी जुलाई वायदा जो पहली बार प्रीमियम पर बंद हुआ, इसमें पहले घंटे में ही 4110 के भाव पर 30 फीसदी वॉल्यूम रहा जबकि आखिरी घंटे में 4150 के भाव पर 35 फीसदी वॉल्यूम रहा। सुबह और शाम के ज्यादातर बिड खरीदारी के रहे जिससे साफ है कि सुबह के कारोबार में शार्ट कवरिंग रही जबकि शाम को ताजा लांग पोजीशन ली गई। निफ्टी वायदा का ओपन इंटरेस्ट 44 लाख शेयरों से बढ़ गया यानी लांग पोजीशन बनी है हालांकि दोपहर बाद ओपन इंटरेस्ट करीब 5 लाख शेयरों से घट गया जो शार्ट कवरिंग का संकेत है।