जैसी की उम्मीद थी, एस ऐंड पी सीएनएक्स निफ्टी 4500 के स्तर से ऊपर बंद हुआ और अब यह 4600 की ओर बढ़ रहा है।
टेक्निकली 40 दिन के मूविंग ऐवरेज से 10 दिन का मूविंग ऐवरेज ऊपर चले जाने का मतलब होता है कि तेजी का माहौल बन रहा है। ऐम्बिट कैपिटल के टेक्निकल एनालिस्ट आशीष श्राफ के मुताबिक दैनिक टेक्निकल स्टडी यही संकेत देती है कि निफ्टी मौजूदा स्तर से ऊपर जा सकता है और शार्ट टर्म में इसका लक्ष्य 4800 का रह सकता है।
निफ्टी अगस्त वायदा का प्रीमियम 10 अंक और बढ़कर 25 अंक हो गया है जबकि शार्ट सेलर तेजड़ियों के लांग पोजीशन लेने से अपनी इंट्रा डे पोजीशन खत्म कर रहे थे। इंट्राडे में ओपन इंटरेस्ट की पोजीशन 46.1 लाख शेयरों की थी लेकिन मंगलवार को ओपन इंटरेस्ट में केवल 5.5 लाख शेयरों का ही इजाफा रहा।
निफ्टी अगस्त आउट ऑफ द मनी कॉल ऑप्शन में उन कारोबारियों की रुचि बनी रही जिन्होंने पहले शार्ट पोजीशन ली थी। ओटीएम कॉल में 4700 के भाव पर ताजा पोजीशन देखी गई और इसमें 246,500 शेयरों का ओपन इंटरेस्ट बढ़ा जबकि 4800 के कॉल पर 385,200 शेयरों का इजाफा हुआ। 4500 और 4600 के भाव पर कॉल के बिकवालों की शार्ट कवरिंग देखी गई और इन भावों पर ओपन इंटरेस्ट 173,750 शेयरों से बढ़ गया जबकि वॉल्यूम 1 करोड शेयरों का ही रहा।
ओटीएम कॉल में तगड़ी खरीदारी और 4500 और 4600 के भावों पर शार्ट कवरिंग से साफ है कि कारोबारी जल्दी ही निफ्टी के 4600 से ऊपर जाने की उम्मीद कर रहे हैं और आगे इसका लक्ष्य 4600 और 4700 केस्तर पर हो सकता है। निफ्टी अगस्त के पुट सौदों की बिकवाली 4500 और 4600 के स्तरों पर देखी गई क्योकि इन भावों पर ओपन इंटरेस्ट क्रमश: 143 और 199 फीसदी बढ़ा है। पुट की बिकवाली का भाव सपोर्ट का संकेत देता है।