नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) ने बैंक निफ्टी डेरिवेटिव अनुबंधों के लिए निपटान दिवस गुरुवार से बदलकर शुक्रवार किए जाने का अपना निर्णय अब वापस ले लिया है। BSE के ‘अनुरोध’ के बाद NSE ने यह कदम उठाया है। BSE का सेंसेक्स और बैंकेक्स अपने डेरिवेटिव अनुबंधों का शुक्रवार को निपटान करता है।
बैंक निफ्टी के निपटान में प्रस्तावित बदलाव 6 जुलाई से प्रभावी होना था। इसके बाद पहली साप्ताहिक एक्सपायरी 14 जुलाई को होनी थी।
एक्सचेंजों ने संयुक्त बयान में कहा है, ‘संतुलित बाजार विकास एवं बाजार में जोखिमों से बचने की जरूरत को ध्यान में रखते हुए BSE ने NSE से बैंक निफ्टी एक्सपायरी शुक्रवार के बजाय किसी भी दिन स्थानांतरित करने का अनुरोध किया है। इससे सेंसेक्स/बैंकेक्स डेरिवेटिव के बीच बढ़ती जटिलताएं और बाजार में जोखिम दूर करने में मदद मिलेगी।’
Also read: निवेशकों के विद्रोह को रोकने के लिए Byju’s जुटाएगा 1 अरब डॉलर!
निफ्टी-50 सूचकांक के बाद बैंक निफ्टी दूसरा सर्वाधिक कारोबार वाला डेरिवेटिव सूचकांक है।