facebookmetapixel
Test Post कैश हुआ आउट ऑफ फैशन! अक्टूबर में UPI से हुआ अब तक का सबसे बड़ा लेनदेनChhattisgarh Liquor Scam: पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य को ED ने किया गिरफ्तारFD में निवेश का प्लान? इन 12 बैंकों में मिल रहा 8.5% तक ब्याज; जानिए जुलाई 2025 के नए TDS नियमबाबा रामदेव की कंपनी ने बाजार में मचाई हलचल, 7 दिन में 17% चढ़ा शेयर; मिल रहे हैं 2 फ्री शेयरIndian Hotels share: Q1 में 19% बढ़ा मुनाफा, शेयर 2% चढ़ा; निवेश को लेकर ब्रोकरेज की क्या है राय?Reliance ने होम अप्लायंसेस कंपनी Kelvinator को खरीदा, सौदे की रकम का खुलासा नहींITR Filing 2025: ऑनलाइन ITR-2 फॉर्म जारी, प्री-फिल्ड डेटा के साथ उपलब्ध; जानें कौन कर सकता है फाइलWipro Share Price: Q1 रिजल्ट से बाजार खुश, लेकिन ब्रोकरेज सतर्क; क्या Wipro में निवेश सही रहेगा?Air India Plane Crash: कैप्टन ने ही बंद की फ्यूल सप्लाई? वॉयस रिकॉर्डिंग से हुआ खुलासाPharma Stock एक महीने में 34% चढ़ा, ब्रोकरेज बोले- बेचकर निकल जाएं, आ सकती है बड़ी गिरावट

स्मॉलकैप और मिडकैप शेयर हो रहे महंगे, योजनाबद्ध परिसंप​त्ति आवंटन पर दें ध्यान: आ​शिष शंकर

मोतीलाल ओसवाल प्राइवेट वेल्थ के MD एवं CEO आ​शिष शंकर ग्राहकों को सलाह देते हैं कि बढ़ते निवेश के लिए उनको लार्जकैप और फ्लेक्सीकैप फंडों को प्राथमिकता देनी चाहिए।

Last Updated- March 31, 2024 | 10:24 PM IST
योजनाबद्ध परिसंप​त्ति आवंटन पर दें ध्यान: आ​शिष शंकर, Focus on planned asset allocation: Ashish Shankar
आ​शिष शंकर, मोतीलाल ओसवाल प्राइवेट वेल्थ के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्या​​धिकारी

स्मॉलकैप और मिडकैप शेयरों के महंगा होते जाने पर मोतीलाल ओसवाल प्राइवेट वेल्थ के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्या​​धिकारी आ​शिष शंकर ग्राहकों को सलाह देते हैं कि बढ़ते निवेश के लिए उनको लार्जकैप और फ्लेक्सीकैप फंडों को प्राथमिकता देनी चाहिए। अ​भिषेक कुमार के साथ बातचीत में उन्होंने बताया कि संप​त्ति प्रबंधन फर्म ग्राहक पोर्टफोलियो को फिर से कैसे संतुलित बना रही हैं और स्मॉल तथा मिडकैप आवंटन फिर से अनुकूल स्तर पर ला रही हैं। बातचीत के मुख्य अंश:

अब जब हम नए वित्त वर्ष 2024-25 में जा रहे हैं तो इ​क्विटी बाजार पर आपकी क्या राय है?

जहां अर्थव्यवस्था मजबूत बनी हुई है, वहीं यहां से प्रतिफल थोड़ा नरम रह सकता है। एकबार चौंकाने वाला दौर पीछे छूट गया है। आय वृद्धि के हिसाब से ही रिटर्न मिलना चाहिए जो इस वर्ष 15 से 17 प्रतिशत के आसपास रह सकती है। स्मॉलकैप और मिडकैप में मूल्यांकन भले ही ​बढ़ गया है, लेकिन अभी भी लार्जकैप शेयरों के लिए यह उचित ही बना हुआ है। मौजूदा हालात में दो परिदृश्य दिख सकते हैं: या तो स्मॉलकैप और मिडकैप शेयर गिरेंगे, या लार्जकैप छोटे शेयरों के मुकाबले बेहतर प्रदर्शन करेंगे। लार्जकैप में गिरावट की संभावना कम है।

क्या स्मॉलकैप और मिडकैप शेयरों के ऊंचे भावों से जुड़ी चिंताओं के कारण ग्राहक पोर्टफोलियो में बदलाव को बढ़ावा मिला है?

स्मॉलकैप और मिडकैप शेयरों में निवेश कई पोर्टफोलियो में अपे​क्षित स्तरों से ज्यादा हो गया था जिससे इसे संतुलित करना पड़ा। कुछ खास मामलों में, हमने स्मॉल और मिडकैप हो​ल्डिंग में थोड़ी कमी के लिए आवंटन योजनाओं में समायोजन किया है। फरवरी में हमने निवेशकों को स्मॉलकैप में निवेश करने के लिए चरणबद्ध रुख अपनाने की सलाह दी। हमने निवेश बढ़ाने के लिए लार्जकैप और फ्लेक्सीकैप फंडों को प्राथमिकता देने के लिए भी कहा।

वि​भिन्न परिसंप​त्ति वर्गों के लिए निवेश पर क्या कहेंगे?

जनवरी में हमने कहा था कि कैलेंडर वर्ष 2024 चौतरफा प्रदर्शन करेगा। किसी भी परिसंपत्ति वर्ग पर अति निवेश की जरूरत नहीं है। इसलिए समझदारी इसी में है कि परिसंपत्ति आवंटन के खाके भीतर ही रहें। मार्जिन के मोर्चे की बात करें तो डेट पर उत्साह दिखाने की जरूरत है, क्योंकि वर्ष की दूसरी छमाही में ब्याज दरें घटने की संभावना है।

हमने ग्राहकों को सलाह दी है कि वे सीधे या फिर म्युचुअल फंडों के जरिये 10 वर्षीय सरकारी बॉन्डों में निवेश करें। बाजार के हालात में कोई बड़ा बदलाव आया तो यह नजरिया बदल भी सकता है। उदाहरण के लिए, अगर लार्जकैप में 10 प्रतिशत और स्मॉलकैप-मिडकैप में अन्य 15-20 प्रतिशत तक की गिरावट आती है तो वे आकर्षक बन जाएंगे।

डेट फंड कराधान में बदलाव के बाद निश्चित आय आवंटन पर आपका नजरिया कैसा है?

म्युचुअल फंडों में दीर्घाव​धि नजरिये से अच्छी वैल्यू की संभावना है। हालांकि अल्पाव​धि निवेश के लिए बॉन्डों की लोकप्रियता बढ़ रही है। हमने अक्टूबर से ग्राहकों के लिए काफी मात्रा में सॉवरिन बॉन्ड खरीदे हैं। अति अमीर ग्राहक नॉन-कन्वर्टेबल डिबेंचर के जरिये भी इसमें सीधे निवेश करने के लिए दिलचस्पी दिखा रहे हैं। निजी क्रेडिट निर्गमों में भी गतिविधियां बढ़ी हैं।

कैटेगरी-2 एआईएफ और क्रेडिट फंडों ने ज्यादा यील्ड चाहने वाले उन ग्राहकों में अपनी खास पहचान बनाई है जो इक्विटी को लेकर सहज नहीं हैं। हाइब्रिड म्युचुअल फंडों पेशकश (जिनमें अ​स्थिरता कम होती है और जो पिछले डेट कराधान की पेशकश करती हैं) विकल्प के तौर पर उभरी हैं। ये निवेश योजनाएं अमीर निवेशकों, खासकर लंबी अव​धि का नजरिया पसंद करने वालों के बीच लोकप्रिय हुई हैं।

फंडों ने अमेरिकी डेट फंड बाजार में भी प्रवेश किया है। आपकी क्या राय है?

पूंजी वृद्धि और कूपन पेमेंट के जरिये प्रतिफल भारत और अमेरिका में एक जैसा ही रहने के आसार हैं। इसलिए अमेरिकी बॉन्ड में निवेश करने के लिए कोई अतिरिक्त प्रोत्साहन नहीं है बशर्ते रुपये में गिरावट के बारे में आपका सकारात्मक दृष्टिकोण न हो। उदार प्रेषण योजना के जरिए भी अमेरिकी डेट में निवेश किया जा सकता है।

कुछ योजनाएं कर लाभ भी मुहैया कराती हैं। इ​​​क्विटी की बात करें तो अमेरिकी बाजार अपने कम सह-संबंध की वजह से एक उपयुक्त विकल्प हो सकता है। हालांकि चीन एक अनि​श्चित बाजार बना हुआ है। आकर्षक मूल्यांकन के बावजूद वहां निवेश करने में बड़े जोखिम शामिल हैं।

First Published - March 31, 2024 | 10:24 PM IST

संबंधित पोस्ट