वित्त वर्ष 2022-23 की जुलाई-सितंबर तिमाही में देश में डिमैट अकाउंट की संख्या में काफी बढ़ोतरी हुई है। जुलाई से लेकर सितंबर तिमाही के बीच देश में 48 लाख लोगों ने डीमैट अकाउंट खोले हैं। इस बात की लिस्टेड डिपॉजिटरी सेंट्रल डिपॉजिटरी सर्विसेज इंडिया (CDSL) ने दी। बता दें कि देश में निवेशकों के डीमैट अकाउंट्स का लेखा-जोखा सीडीएसएल ही करती है.
गौरतलब है कि कि पिछले हफ्ते CDSL ने 30 सितंबर 2022 को फाइनेंशियल नतीजों का ऐलान किया था। इसमें बताया गया कि कंपनी की साल दर साल कुल आय 7 फीसदी से बढ़कर 316 करोड़ रुपए हो गई। हालांकि वहीं नेट प्रॉफिट में गिरावट दर्ज की गई है।
कैसे रहे CDSL के तिमाही नतीजे?
जुलाई-सितंबर तिमाही के दौरान CDSL की कुल आय 170 करोड़ रुपए हो गई थी जो कि बीते साल से 3 प्रतिशत अधिक है। वहीं कंपनी के शुद्ध लाभ में 7 फीसदी की गिरावट आई और घटकर 80 करोड़ रुपए रहा।
क्या करती है CDSL?
CDSL एकमात्र लिस्टेड डिपॉजिटरी है, जो निवेशक के शेयर, बॉन्ड, डिबेंचर्स और सिक्योरिटीज को इलेक्ट्रॉनिक फॉर्म में सुरक्षित रखती है। ये डिपॉजिटरी बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के लिए काम करती है। इसे शेयरों का बैंक भी कहा जाता है।