साल के शुरुआत में 8 जनवरी को शिखर छूने के बाद प्राइवेट इक्विटी फंड के धराशायी होने के बाद प्राइवेट इन्वेस्टमेंट इन पब्लिक इक्विटी (पीआईपीई) नुकसान का सौदा साबित हो रही हैं।
वर्ष 2007 में ये सौदे 5.31 अरब डॉलर के थे जिनका हालिया मूल्यांकन 5.29 अरब डॉलर ही रह गया है। दूसरे शब्दों में 2007 में 65 कंपनियों ने पीआईपीई के मार्फत प्लेसमेंट ऑफर किया था।
इनमें से 43 ने 37.5 फीसदी का नकारात्मक रिटर्न दिया। शेष 22 ने ही 39.5 फीसदी फायदा दिया है। बिजनेस स्टैंडर्ड रिसर्च ब्यूरो के पास उपलब्ध पीआईपीई के आंकड़ों और एसएमसी ग्लोबल सिक्योरिटीज के सूत्रों के अनुसार बैंकिंग फाइनेंस और टेलीकाम, रिटेल क्षेत्र ने लाभ दिया जबकि टेक्नोलॉजी, इंफ्रास्ट्रक्चर, हैल्थ-केयर, मीडिया, रियल एस्टेट और मैन्यूफैक्चरिंग क्षेत्र घाटे का सौदा साबित हुए।