facebookmetapixel
रेट कट का असर! बैंकिंग, ऑटो और रियल एस्टेट शेयरों में ताबड़तोड़ खरीदारीTest Post कैश हुआ आउट ऑफ फैशन! अक्टूबर में UPI से हुआ अब तक का सबसे बड़ा लेनदेनChhattisgarh Liquor Scam: पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य को ED ने किया गिरफ्तारFD में निवेश का प्लान? इन 12 बैंकों में मिल रहा 8.5% तक ब्याज; जानिए जुलाई 2025 के नए TDS नियमबाबा रामदेव की कंपनी ने बाजार में मचाई हलचल, 7 दिन में 17% चढ़ा शेयर; मिल रहे हैं 2 फ्री शेयरIndian Hotels share: Q1 में 19% बढ़ा मुनाफा, शेयर 2% चढ़ा; निवेश को लेकर ब्रोकरेज की क्या है राय?Reliance ने होम अप्लायंसेस कंपनी Kelvinator को खरीदा, सौदे की रकम का खुलासा नहींITR Filing 2025: ऑनलाइन ITR-2 फॉर्म जारी, प्री-फिल्ड डेटा के साथ उपलब्ध; जानें कौन कर सकता है फाइलWipro Share Price: Q1 रिजल्ट से बाजार खुश, लेकिन ब्रोकरेज सतर्क; क्या Wipro में निवेश सही रहेगा?Air India Plane Crash: कैप्टन ने ही बंद की फ्यूल सप्लाई? वॉयस रिकॉर्डिंग से हुआ खुलासा

गिरते बाजार में Power PSU Stock पर ब्रोकरेज की BUY रेटिंग, 55% तक अपसाइड का मिला टारगेट; 2 साल में डबल कर चुका है वेल्थ

ब्रोकरेज हाउसेस का मानना है कि यह PSU Stock करेक्शन के बाद आकर्षक वैल्युएशन पर है। कंपनी की पाइपलाइन मजबूत है।

Last Updated- January 27, 2025 | 1:15 PM IST
Power PSU Stock
Representational Image

Power PSU Stock to BUY: पावर सेक्टर की महारत्न कंपनी NTPC के स्टॉक पर ब्रोकरेज फर्म बुलिश हैं। नतीजों के बाद ज्यादातर एनॉलिस्ट ने स्टॉक पर BUY की सलाह दी है। अक्टूबर-दिसंबर 2024 तिमाही में पावर पीएसयू का नेट प्रॉ​फिट मामूली रूप से घटा है। जबकि कुल इनकम में इजाफा हुआ है। ब्रोकरेज हाउसेस का मानना है कि यह PSU Stock करेक्शन के बाद आकर्षक वैल्युएशन पर है। कंपनी की पाइपलाइन मजबूत है। यह स्टॉक अपने 52 हफ्ते के हाई से करीब 28 फीसदी करेक्ट हो चुका है। हालांकि, लंबी अव​धि में शेयर मल्टीबैगर रहा है। बीते 2 साल में यह स्टॉक निवेशकों के पैसे करीब डबल कर चुका है।

NTPC: 55% तक अपसाइड के टारगेट

ब्रोकरेज फर्म ICICI Securities ने NTPC पर BUY रेटिंग बरकरार रखी है। साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 495 से घटाकर 430 रुपये प्रति शेयर किया है। शुक्रवार (24 जनवरी) को शेयर 323 पर बंद हुआ था। इस तरह मौजूदा भाव से स्टॉक आगे करीब 33 फीसदी का तगड़ा रिटर्न जेनरेट कर सकता है।

ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि दिसंबर तिमाही के दौरान NTPC ने अपनी ग्रीन स​ब्सिडियरी के आईपीओ के जरिए 10,000 करोड़ रुपये जुटाए। मार्केट कैप 90,000 करोड़ रुपये हो गया। यह बाजार के 50,000-60,000 करोड़ रुपये के अनुमान से ज्यादा रहा। एनटीपीसी की इस स​​ब्सिडियरी ने 2.4GW की नई रिन्युएबल्स बोलियो हासिल की।

तीसरी तिमाही (Q3FY25) के दौरान कंपनी के आंकड़े स्थिर रहे। एडजस्टेड प्रॉफिट में स्टैंडअलोन आधार पर 5% की बढ़ोतरी हुई। एनटीपीसी ने चालू वित्त वर्ष के नौ महीने (9MFY25) के साथ-साथ तीसरी तिमाही में स्टैंडअलोन स्तर पर कई पावर प्लांट्स को मंजूरी दी है, जिससे मिडियम टर्म में पारंपरिक व्यवसाय की ग्रोथ की संभावनाएं बेहतर हुई हैं। NTPC ग्रीन की लिस्टिंग के बाद, एनटीपीसी के शेयर में तेज गिरावट देखी गई। नतीजतन, यह अब अपने सबसे निचले मल्टीपल पर कारोबार कर रहा है। ब्रोकरेज का मानना है कि मौजूदा भाव पर स्टॉक का रिस्क-रिवॉर्ड बेहतर नजर आ रहा है।

ब्रोकरेज फर्म नुवामा (Nuvama) ने NTPC पर खरीदारी की सलाह बनाए रखी है। 12 महीने के नजरिए से टारगेट प्राइस 412 रुपये रखा है। ब्रोकरेज का कहना है कि तीसरी तिमाही में आंकड़े सुस्त रहे हालांकि रिन्युएबल एनर्जी की ग्रोथ पर खास फोकस होगा। नुवामा ने एनटीपीसी को पावर सेक्टर के शेयरों में अपनी टॉप पिक बनाए हुए है।

मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) ने एनटीपीसी पर Neutral की रेटिंग बनाए रखी है। टारगेट प्राइस 366 रुपये प्रति शेयर रखा है। यह पिछली क्लोजिंग से करीब 13 फीसदी ज्यादा है। स्टॉक का वैल्युएशन सस्ता है। कंपनी के एग्जीक्यूशन पर नजर रखनी होगी।

एंटिक ब्रोकिंग (Antique Broking) ने NTPC पर खरीदारी की सलाह दी है। टारगेट प्राइस 429 रुपये प्रति शेयर रखा है। ब्रोकरेज का कहना है कि ऑर्डर बुक को लेकर ​स्थिति मजबूत है। Q3 एडजस्टेड मुनाफा सालाना आधार पर 6 फीसदी बढ़ा है। हालांकि यह अनुमान से कम रहा।

NTPC के पास फिलहाल चालू वित्त वर्ष के नौ महीने (9MFY25) तक 30 गीगावाट क्षमता निर्माणाधीन है। 17.6 गीगावाट ​​थर्मल क्षमता, हाइड्रो और रिन्युएबल 12 गीगावाट है। इससे वित्त वर्ष 25-27 के दौरान 10%/1% CAGR की कंसॉलिडेटेड/स्टैंडअलोन क्षमता बढ़ने का अनुमान है।

नतीजों के बाद, ब्रोकरेज ने FY25-27 में EPS अनुमानों में 2%-3% की कटौती की है, जिसमें 3Q की मांग में कमी और कैपेसिटी एडिशन में एक चौथाई बदलाव शामिल है। पिछले 3-4 महीनों में स्टॉक में 25% की गिरावट आई है और यह अपने ऐतिहासिक औसत के करीब ~1.7x FY27E BV (स्टैंडअलोन) और कंसॉलिडेटेड आधार पर ~1.5x FY27E BV पर कारोबार कर रहा है।

ग्लोबल ब्रोकरेज जेफरीज ने NTPC पर ‘BUY’ रेटिंग बनाए रखी है। प्रति शेयर टारगेट प्राइस 500 रुपये दिया है। शुक्रवार के क्लोजिंग भाव से स्टॉक आगे 55 फीसदी की तेजी दिखा सकता है। ब्रोकरेज का कहना है कि तीसरी तिमाही के नतीजे अनुमान से कम रहे। हालांकि, चौथी तिमाही में मजबूत प्रदर्शन की उम्मीद है। इसमें कैपेसिटी बढ़ने से ग्रोथ को मीडियम टर्म में बूस्ट मिलेगा।

NTPC: कैसे रहे Q3 नतीजे

एनटीपीसी लिमिटेड (NTPC) का चालू वित्त वर्ष 2025 की तीसरी तिमाही में मुनाफा 3.1 फीसदी बढ़कर 4,711.4 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. पिछले साल इसी तिमाही में मुनाफा 4,571.9 करोड़ रुपये था. वहीं, दिसंबर तिमाही में कंपनी की इनकम 4.8 फीसदी बढ़कर 41,352.3 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले समान तिमाही में 39,455 करोड़ रुपये थी. कंपनी बोर्ड ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के दूसरे अंतरिम डिविडेंड देने का फैसला किया है. बोर्ड ने 10 रुपये फेस वैल्यू पर 2.5 रुपये (25%) अंतरिम डिविडेंड को मंजूरी दी है. रिकॉर्ड डेट 31 जनवरी 2025 तय फिक्स की है. जबकि डिविडेंड का भुगतान 18 फरवरी, 2025 है।

NTPC: लंबी अव​धि में मल्टीबैगर

बाजार के करेक्शन में NTPC का शेयर भी अच्छाखासा करेक्ट हुआ है। यह अपने 52 हफ्ते के हाई (448 रुपये) से करीब 28 फीसदी नीचे ट्रेड कर रहा है। नतीजों के बाद सोमवार को स्टॉक पर दबाव देखने को मिला। शुरुआती कारोबारी सेशन में स्टॉक 2.5 फीसदी से ज्यादा लुढ़क गया। हालांकि शेयर में उतार-चढ़ाव रहा। NTPC का 52 हफ्ते का लो 296 रुपये है। शेयर में आज 323 पर सपाट कारोबार शुरू हुआ और दोपहर 12:45 बजे तक के सेशन में 314.50 का लो बनाया।

NTPC ने लंबी अव​धि में निवेशकों को मल्टीबैगर मुनाफा कराया है। स्टॉक ने बीते दो साल में शेयरधारकों को करीब 92 फीसदी का रिटर्न दिया। यानी, निवेशकों का पैसा डबल हुआ। वहीं, इस महारत्न पीएसयू स्टॉक का 3 साल का रिटर्न 140 फीसदी और 5 साल का 185 फीसदी रहा है। BSE पर कंपनी का मार्केट कैप 3.11 लाख करोड़ रुपये ज्यादा है।

(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में खरीदारी की सलाह ब्रोकरेज ने दी है। बाजार में निवेश जो​खिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

First Published - January 27, 2025 | 12:58 PM IST

संबंधित पोस्ट