पीपीएपी ऑटोमोटिव के शेयरों में 16 दिसंबर 2024 को भारी मांग देखी गई। कंपनी के शेयर 19.95% की बढ़त के साथ ₹260.25 प्रति शेयर के इंट्राडे हाई पर पहुंचे। कंपनी के शेयरों में यह उछाल तब आया जब पीपीएपी ऑटोमोटिव ने ₹118 करोड़ के मल्टी ईयर ऑर्डर हासिल करने की घोषणा की।
एक्सचेंज फाइलिंग के जरिए कंपनी ने जानकारी दी, “पीपीएपी ऑटोमोटिव लिमिटेड जो ऑटोमोटिव सीलिंग सिस्टम और इंटीरियर व एक्सटीरियर ऑटोमोटिव पार्ट्स के निर्माण वाली लीडिंग कंपनी है, ₹118 करोड़ के महत्वपूर्ण ऑर्डर प्राप्त करने की घोषणा करते हुए गर्व महसूस कर रही है।”
पीपीएपी ऑटोमोटिव ने एक बयान में बताया कि ₹118 करोड़ के ऑर्डर में से करीब ₹50 करोड़ का ऑर्डर इलेक्ट्रिक वाहनों से संबंधित है। यह ऑर्डर कंपनी की भविष्य की योजना और बढ़ते इलेक्ट्रिक वाहन बाजार में नए अवसरों का फायदा उठाने की तैयारी को दिखाता है।
कंपनी ने कहा कि यह ऑर्डर 3 से 5 सालों की अवधि में पूरा किया जाएगा। यह कंपनी की कमाई बढ़ाने के साथ-साथ इसे इलेक्ट्रिक वाहन बाजार में अपनी जगह मजबूत करने में मदद करेगा।
पीपीएपी ऑटोमोटिव को नए ऑर्डर्स, किआ के साथ साझेदारी मजबूत
पीपीएपी ऑटोमोटिव के सीईओ और एमडी अभिषेक जैन ने कहा, “नए ऑर्डर्स हमारे पुराने ग्राहकों के साथ मजबूत रिश्तों और बेहतरीन काम की पहचान हैं।” उन्होंने बताया कि कंपनी ने किआ के साथ तकनीकी पार्ट्स तैयार करने में सफलता हासिल की है। इन पार्ट्स को ग्राहकों ने पसंद किया और नई गाड़ियों में अपनाया। किआ के साथ मजबूत साझेदारी कंपनी के लिए एक बड़ी उपलब्धि है, जो इसे वैश्विक ऑटोमोबाइल बाजार में आगे बढ़ने में मदद करेगी। कंपनी ने कहा कि यह ऑर्डर नए और पुराने ग्राहकों को बेहतर सेवाएं देने की उसकी प्रतिबद्धता को और मजबूत करता है।
पीपीएपी ऑटोमोटिव: ऑटोमोटिव पार्ट्स की प्रमुख निर्माता
पीपीएपी ऑटोमोटिव भारत में ऑटोमोटिव सीलिंग सिस्टम और इंटीरियर-एक्सटीरियर पार्ट्स बनाने वाली बड़ी कंपनियों में से एक है। इसकी फैक्ट्रियां उत्तर, पश्चिम और दक्षिण भारत में प्रमुख ऑटोमोबाइल हब्स में स्थित हैं। कंपनी का रजिस्टर्ड ऑफिस नई दिल्ली में है।
कंपनी के बारे में
कंपनी की शुरुआत 1978 में कस्टमाइज्ड प्रोडक्ट्स बनाने के लिए हुई थी। 1985 में पीपीएपी ने ऑटोमोबाइल सेक्टर में कदम रखा। समय के साथ कंपनी ने अपने प्रोडक्ट्स बढ़ाए और ऑटोमोबाइल और उससे जुड़े उद्योगों के लिए बेहतर सेवाएं दीं।
कंपनी प्लास्टिक और रबर आधारित प्रोडक्ट्स, इंजेक्शन मोल्डिंग और टूलिंग सिस्टम बनाने में माहिर है। इसके साथ ही, कंपनी ने ली-आयन बैटरी पैक बनाने की दिशा में भी काम शुरू किया है। पीपीएपी के ग्राहक मारुति सुजुकी, होंडा, टोयोटा, टाटा मोटर्स, महिंद्रा, किआ, हुंडई और सुजुकी मोटरसाइकिल्स जैसे बड़े ब्रांड हैं। बीएसई के अनुसार, कंपनी का मार्केट कैप ₹348.43 करोड़ है। इसके शेयर का 52 सप्ताह का हाई ₹269 और लो ₹169 रहा है। आज दोपहर 2.52 बजे तक, पीपीएपी का शेयर 8.90% बढ़कर ₹235.90 पर ट्रेड कर रहा था। वहीं, बीएसई सेंसेक्स 0.42% गिरकर 81,789.17 पर था।