सरकारी कंपनी इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉरपोरेशन (IRFC) के निवेशकों के लिए अच्छी खबर है। जिन शेयरधारकों को दूसरा अंतरिम डिविडेंड मिलने वाला था, उनके बैंक खातों में आज 27 मार्च 2025 को यह राशि जमा कर दी गई।
IRFC डिविडेंड 2025: कितना और कब दिया गया?
IRFC के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने मार्च 2025 की बैठक में दूसरे अंतरिम डिविडेंड के रूप में प्रति शेयर ₹0.80 देने की मंजूरी दी थी। कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज को जानकारी देते हुए कहा, “बोर्ड ने 17 मार्च 2025 को हुई बैठक में वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए ₹0.80 प्रति शेयर का डिविडेंड घोषित किया।”
IRFC डिविडेंड 2025: कौन था पात्र?
कंपनी ने डिविडेंड पाने के लिए 21 मार्च 2025 (रिकॉर्ड डेट) तय की थी। यानी जिनके पास 21 मार्च तक IRFC के शेयर थे, वे इस डिविडेंड के हकदार बने।
IRFC डिविडेंड 2025: भुगतान तारीख
कंपनी ने कहा था कि डिविडेंड की राशि 30 दिनों के अंदर शेयरधारकों के खातों में भेज दी जाएगी। जो निवेशक इसके पात्र थे, उनके बैंक खाते में आज, 27 मार्च 2025 को यह पैसा आ चुका है।
SMS और ईमेल से करें पुष्टि
जिन शेयरधारकों को डिविडेंड मिला है, उन्हें उनके बैंक से एक SMS या ईमेल भी मिला होगा। उदाहरण के लिए, SMS में लिखा होगा:
“प्रिय ग्राहक, आपके खाते XXXXXXXXXX में NACH- IRFC LTD से ₹XXXXX की राशि 27/03/25 को जमा हुई है।”
इसके अलावा, निवेशक अपने रजिस्टर्ड ईमेल आईडी पर भी बैंक से आए डिविडेंड क्रेडिट की सूचना देख सकते हैं।
IRFC डिविडेंड इतिहास
IRFC अपने निवेशकों को नियमित रूप से डिविडेंड देता आया है। कंपनी ने 2021 में लिस्टिंग के बाद से हर साल दो बार डिविडेंड दिया है। यदि पिछले कुछ वर्षों पर नजर डालें तो 2021 में प्रति शेयर कुल ₹1.82, 2022 में ₹1.43, 2023 में ₹1.50 और 2024 में भी ₹1.50 का डिविडेंड दिया गया।
IRFC शेयर प्राइस अपडेट
27 मार्च 2025, को BSE पर IRFC का शेयर ₹124.80 पर बंद हुआ, जो पिछले दिन के ₹128.40 से 2.80% कम रहा।