सेंसेक्स गुरुवार को 24 अंकों की बढ़त लेकर 13,717 अंकों पर खुला, लेकिन जल्द ही वह निगेटिव जोन में चला गया। तकनीकी और रियालिटी शेयरों में हुई बिकवाली के कारण बाद में यह फिसलकर 13,431 के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया।
यह दिन के सर्वोच्च स्तर से 286 अंक नीचे था। हालांकि कुछ निचले स्तर पर हुई कुछ वैल्यू खरीददारी से इंडेक्स ने कुछ नुकसान की भरपाई की। अंतत: बाजार 145 अंक गिरकर 13,547 अंकों पर बंद हुआ। नेशनल शेयर बाजार (एनएसई) का निफ्टी 50 अंक फिसलकर 4111 पर बंद हुआ।
बीएसई आईटी और रियालिटी के सूचकांक 2-2 फीसदी की गिरावट पर 3,348 और 3,840 पर बंद हुआ। बाजार में आज 2,665 शेयरों पर कारोबार हुआ इसमें 1,687 गिरे जबकि 901 चढ़े।
विप्रो और रैनबैक्सी के शेयर 5-5 फीसदी की गिरकर 353 रुपये और 296 रुपये पर पहुंच गए। हिंडाल्को (105 रुपये) 4 फीसदी , ग्रेसिम (1,867 रुपये) और टीसीएस (690 रुपये) एक समान 3.5 फीसदी फिसले। डीएलएफ (389 रुपये) और एसीसी (611 रुपये) 3-3 फीसदी गिरे।
भारती एयरटेल (791 रुपये), टाटा पावर (999 रुपये) और आईटीसी (188 रुपये) के शेयर ढाई फीसदी कमजोर हुए। इनके अतिरिक्त स्टरलाइट (477 रुपये), भेल (1,633 रुपये), सत्यम (328 रुपये) और एसबीआई (1,494 रुपये) 2-2 फीसदी फिसले जबकि रिलायंस कम्युनिकेशन (365 रुपये), रिलायंस इंफ्रा (878 रुपये) और इंफोसिस (1,505 रुपये) 1-1 फीसदी गिरे।
आज जब अधिकांश शेयर निगेटिव जोन में रहे जबकि एचडीएफसी बैंक का शेयर एक फीसदी मजबूत होकर 1,298 रुपये का हो गया।
वैल्यू चार्ट में आज 548.50 करोड़ रुपये के टर्नओवर के साथ टाटा पावर अव्वल रहा।
इसके बाद रिलायंस कैपिटल (355 करोड़ रुपये), रिलायंस (287.50 करोड़ रुपये), आकृति सिटी (207.50 करोड़ रुपये) और एस्ट्रल कोक (188 करोड़ रुपये) का स्थान रहा।
वॉल्युम चार्ट में भी टाटा स्टील 1.30 करोड़ शेयरों के साथ नंबर वन रहा। इसके बाद रिलायंस नेचुरल रिसोर्सेज (89.80 लाख शेयर), आईएफसीआई (72.90 लाख शेयर), एस्ट्रल कोक (71.95 लाख शेयर) और सेसा गोवा (54.90 लाख शेयर) का स्थान रहा।