शेयर बाजार के लिए मंगलवार का दिन खासा निराशाजनक रहा। रियालिटी, बैंकिंग, तेल और फार्मा सेक्टरों मे जमकर मुनाफावसूली हुई, अंतरराष्ट्रीय बाजारों से भी कोई अच्छे संकेत नहीं मिल रहे थे।
हालांकि दिन के सबसे निचले स्तर से सेंसेक्स करीब 94 अंक और निफ्टी 33 अंक सुधर कर बंद हुआ। सुबह सेंसेक्स 69 अंक गिरकर 17366 अंकों पर खुला और 231 अंकों की रेंज में कारोबार करता हुआ यह नीचे में 17,136 अंकों तक जा पहुंचा लेकिन कारोबार खत्म होने पर सेंसेक्स कुल 205 गिरकर 17,230 अंकों पर बंद हुआ जबकि निफ्टी 53 अंक टूटकर 5105 अंकों पर बंद हुआ।
सेंसेक्स के गिरने वाले शेयरों की बात करें तो जयप्रकाश एसोसिएट्स पांच फीसदी टूटकर 256 रुपए पर आ गया जबकि रिलायंस इंफ्रा. 4.5 फीसदी गिरकर 1394 रुपए पर रहा। इसके अलावा बीएचईएल 3.3 फीसदी फिसलकर 1736 पर और स्टेट बैंक 2.8 फीसदी की गिरावट लेकर 1655 रुपए पर बंद हुआ।
भारती एयरटेल और एनटीपीसी भी 2.6-2.6 फीसदी की गिरावट के साथ क्रमश: 828 और 186 रुपए पर बंद हुए। एचडीएफसी बैंक 2.5 फीसदी कमजोर होकर 1464 पर रहा। टीसीएस, हिंडाल्को, सिपला और विप्रो भी 2-2 फीसदी की कमजोरी लेकर क्रमश: 952,199, 208 और 496 रुपए पर बंद हुए।
डीएलएफ और अंबुजा सीमेन्ट भी 2-2 फीसदी कमजोर हुए जबकि ओएनजीसी, महिन्द्रा ऐंड महिन्द्रा, आईसीआईसीआई बैंक और रिलायंस भी गिरावट के साथ बंद हुए। सेंसेक्स के चढ़ने वाले शेयरों में सत्यम और टाटा मोटर्स 1.3-1.3 फीसदी की तेजी लेकर क्रमश: 495 और 678 रुपए पर बंद हुए। इंफोसिस भी एक फीसदी मजबूत हुआ जबकि टाटा स्टील, एसीसी और एचडीएफसी भी मामूली सुधार के साथ बंद हुए।
सेक्टरों की बात करें तो सबसे ज्यादा नुकसान बैंकिंग और रियालिटी सेक्टर को हुआ। बैंकिंग सेक्टर को 1.98 फीसदी का नुकसान हुआ और इसका इंडेक्स गिरकर 8763.85 अंकों पर आ गया जबकि रियालिटी सेक्टर 1.87 फीसदी गिरकर 7894.10 अंकों पर रहा। इसके अलावा तेल कंपनियों के शेयर 1.06 फीसदी गिरकर बंद हुए और फार्मा सेक्टर 1.19 फीसदी गिरकर 4269.84 अंकों पर रहा।
इसके अलावा कैपिटल गुड्स और एफएमसीजी में भी बिकवाली का दबाव देखा गया। अरिहंत कैपिटल के रिसर्च हेड राजेश पलविया के मुताबिक बुधवार को बाजार में कमजोरी रह सकती है और निफ्टी 5115 से ऊपर रहता है तो खरीदारी आ सकती है वर्ना इसे 5075-5050 पर इसे सपोर्ट मिल सकता है।
टर्नओवर की बात करें तो सबसे ज्यादा टर्नओवर केयर्न में 290.82 करोड़ का रहा। इसके बाद मुद्रा पोर्ट में 263.59 करोड़, एचडीएफसी में 256.23 करोड़, ऐश्वर्या टेलिकॉम में 171.34 करोड़ और सुजलॉन में 168.38 करोड़ का कारोबार हुआ।
वॉल्यूम में सबसे ऊपर ऐश्वर्या टेलिकॉम रहा जिसमें 1.47 करोड़ शेयरों का कारोबार हुआ, इसके अलावा आईएफसीआई में 1.40 करोड़, इस्पात में 1.14 करोड़, केयर्न में 91 लाख शेयर और नागार्जुन फर्टिलाइजर्स में 89 लाख शेयरों का कारोबार हुआ। जहां तक बाजार मे चढ़ने और गिरने वाले शेयरों का सवाल है करीब 2789 शेयरों में कारोबार हुआ जिसमें से 1431 शेयर चढ़कर बंद हुए जबकि 1292 शेयर गिरावट लेकर बंद हुए। 66 शेयर ऐसे रहे जिनमें कोई बदलाव नही आया।