अनिल अंबानी समूह की कंपनी रिलायंस कैपिटल ने 30 जून को समाप्त पहली तिमाही के दौरान 343.07 करोड रूपए के संचयी शुध्द मुनाफे की घोषणा की जो पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले पांच फीसदी अधिक है।
अनिल अंबानी समूह की रिलायंस कैपिटल ने घोषणा की है कि वह हाउसिंग और नॉन-बैंकिंग के कारोबार में कदम रख रही है और इसके लिए इसने संबंध्द नियामक संस्थाओं के पास अपनी अर्जी भी जमा करा दी है।
कंपनी द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है कि रिलायंस कैपिटल ने अलग से हाउसिंग फाइनेंस सबसिडियरी और इसी तरह की कंज्यूमर फाइनेंस के लिए एनबीएफसी सबसिडियरी खोलने के लिए क्रमश: नेशनल हाउसिंग बोर्ड और रिजर्व बैंक को अपनी अर्जी सौंप दी है। आगे कंपनी अंर्तराष्ट्रीय कारोबार के लिए विदेश में एक सहायक कंपनी खोलने की सहमति भी रिजर्व बैंक से हासिल कर ली है।