रिलायंस मनी ने देश में शरिया आधारित पहली पोर्टफोलियो प्रबंधन स्कीम लांच करने के लिए आज पार्सोली कार्प के साथ हाथ मिलाया।
कंपनी की नजर भारत और पश्चिम एशिया के ग्राहकों पर है, जो शरिया कानून के तहत निवेश करने के इच्छुक हैं। अनिल अंबानी समूह की ब्रोकरेज एवं वित्तीय उत्पाद वितरण इकाई रिलायंस मनी ने एक बयान में बताया कि वह पांच लाख रुपये तक की कम से कम पोर्टफोलियो प्रबंधन स्कीम की पेशकश करेगी।
रिलायंस मनी ने इन स्कीमों के जरिए भारत और पश्चिम एशियाई देशों में व्यापक रूप से पहुंच बनाने की योजना बनाई है। करार को अपनी तरह का पहला करार बताते हुए रिलायंस मनी ने कहा कि स्कीमों को पार्सोली कार्प के साथ साझेदारी में लांच किया जाएगा।
पार्सोली को हाल ही में 2007 के लिए ‘बेहतरीन इस्लामिक ब्रोकर फर्म’ का एवार्ड मिला है। इस पीएमएस के लांच के अवसर पर पार्सोली कॉरपोरेशन के एमडी और सीईओ जफर सरेशवाला (बायें) और रिलायंस मनी के निदेशक एवं सीईओ सुदीप बंद्योपाध्याय मौजूद थे।