अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस पावर ने अपने बोनस इश्यू के लिए 2 जून की तारीख तय की है।
प्रमोटरों को छोड़ कर जिस भी शेयरधारक के पास इस तारीख को कंपनी के शेयर होंगे वो ही बोनस शेयर के हकदार होंगे। कंपनी ने बीएसई को दी जानकारी के मुताबिक जिस किसी के पास ये शेयर होंगे, चाहे वो आईपीओ में मिले हों या फिर सेकेन्डरी बाजार से लिए गए हों, उन्हे बोनस शेयर दिए जाएंगे।
इसके मुताबिक कंपनी के रिकार्ड में 2 जून को कारोबारी समय के बाद जिनका भी नाम दर्ज होगा वो ही इसके हकदार होंगे, जैसा कि तय था प्रमोटरों का इसका कोई फायदा नहीं मिलेगा।