अनिल अंबानी की एडीएजी समूह की कंपनी रिलायंस पावर के शेयरधारकों ने अनिल अंबानी और कंपनी के दूसरे प्रमोटरों को छोड़ बाकी के शेयरधारकों को बोनस शेयर जारी करने की मंजूरी दे दी है।
कंपनी के बयान में कहा गया है कि शेयरधारकों ने डाक मतपत्रों के जरिए ये मंजूरी दी है, साथ ही यह भी कहा गया कि अनिल अंबानी और कंपनी के अन्य प्रमोटरों को बोनस शेयरों का आवंटन नहीं किया जाएगा। इसके तहत हर शेयरधारक को रिलायंस पावर के पांच शेयरों के बदले तीन बोनस शेयर आवंटित किए जाएंगे।
कंपनी कुल 13.68 करोड़ बोनस शेयर जारी करेगी। रिलायंस पावर के प्रमोटर एएए प्रोजेक्ट वेंचरर्स प्रा. लि. हैं, जो अनिल अंबानी की कंपनी अनिल अंबानी की ही नियंत्रित कंपनी है, इसके अलावा रिलायंस एनर्जी (आरईएल)भी इस कंपनी की एक प्रमोटर है। अनिल अंबानी ने रिलायंस एनर्जी को रिलायंस पावर के 6.15 करोड़ शेयर तोहफे में दिए हैं जिससे कि कंपनी में रिलायंस एनर्जी की होल्डिंग कम न हो।
अनिल अंबानी ने 25 फरवरी को कहा था कि वो बोनस इश्यू की वजह से आरईएल के शेयरधारकों की हिस्सेदारी 45 से घटकर 42.5 फीसदी नहीं होने देंगे और वो अपने व्यक्तिगत शेयर मुफ्त में आरईएल के शेयरधारकों को देंगे जिससे कि रिलायंस पावर में आरईएल की हिस्सेदारी 45 फीसदी ही बनी रहे। इस मंजूरी के बाद रिलायंस पावर के शेयरों में मंगलवार को तेजी देखी गई।