बीएसई एसएमई प्लेटफॉर्म पर गुरुवार को रिसोर्सफुल ऑटोमोबाइल के शेयर की सुस्त शुरुआत हुई जबकि उसे काफी ज्यादा बोलियां मिली थीं। लेकिन अंत में यह शेयर अपर सर्किट के साथ बंद हुआ। यह शेयर अपने इश्यू प्राइस 117 पर सूचीबद्ध हुआ। कारोबार के दौरान शेयर ने अपर और लोअर दोनों सर्किटों को छुआ लेकिन कारोबार की समाप्ति 5 फीसदी की बढ़त के साथ 122.8 रुपये के अपर सर्किट पर की।
सूचीबद्धता के बाद कंपनी का बाजार पूंजीकरण 32.6 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी के आईपीओ में 12 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी हुए हैं और इसे 419 गुना आवेदन मिले थे। कंपनी की योजना आईपीओ से मिली रकम का इस्तेमाल कर्ज चुकाने और कार्यशील पूंजी की जरूरतों के लिए करने की है। साथ ही वह नए शोरूम खोलकर विस्तार भी करना चाहती है।