facebookmetapixel
Test Post कैश हुआ आउट ऑफ फैशन! अक्टूबर में UPI से हुआ अब तक का सबसे बड़ा लेनदेनChhattisgarh Liquor Scam: पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य को ED ने किया गिरफ्तारFD में निवेश का प्लान? इन 12 बैंकों में मिल रहा 8.5% तक ब्याज; जानिए जुलाई 2025 के नए TDS नियमबाबा रामदेव की कंपनी ने बाजार में मचाई हलचल, 7 दिन में 17% चढ़ा शेयर; मिल रहे हैं 2 फ्री शेयरIndian Hotels share: Q1 में 19% बढ़ा मुनाफा, शेयर 2% चढ़ा; निवेश को लेकर ब्रोकरेज की क्या है राय?Reliance ने होम अप्लायंसेस कंपनी Kelvinator को खरीदा, सौदे की रकम का खुलासा नहींITR Filing 2025: ऑनलाइन ITR-2 फॉर्म जारी, प्री-फिल्ड डेटा के साथ उपलब्ध; जानें कौन कर सकता है फाइलWipro Share Price: Q1 रिजल्ट से बाजार खुश, लेकिन ब्रोकरेज सतर्क; क्या Wipro में निवेश सही रहेगा?Air India Plane Crash: कैप्टन ने ही बंद की फ्यूल सप्लाई? वॉयस रिकॉर्डिंग से हुआ खुलासाPharma Stock एक महीने में 34% चढ़ा, ब्रोकरेज बोले- बेचकर निकल जाएं, आ सकती है बड़ी गिरावट

स्वच्छ ऊर्जा क्षेत्र में RIL को बड़े अवसर मिलने के आसार: बर्न्सटीन रिपोर्ट

भारत ने 2030 तक सौर क्षमता का लक्ष्य 280 गीगावॉट और ग्रीन हाइड्रोजन उत्पादन 50 लाख टन रहने का लक्ष्य रखा है

Last Updated- June 14, 2023 | 11:47 PM IST
Reliance Industries - RIL

बर्न्सटीन के विश्लेषकों ने अपनी एक रिपोर्ट में कहा है कि रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) अगले कुछ वर्षों के दौरान भारत के स्वच्छ ऊर्जा (clean energy) अवसरों की सबसे बड़ी लाभा​र्थियों में से एक होगी। उसने 3,040 रुपये के कीमत लक्ष्य के साथ इस शेयर पर ‘आउटपरफॉर्म’ रेटिंग बरकरार रखी है, जो मौजूदा स्तरों से करीब 20 प्रतिशत तेजी है।

बर्न्सटीन के प्रबंध निदेशक (MD) नील बेवरिज ने एक रिपोर्ट में लिखा है, ‘भारत ने 2030 तक सौर क्षमता का लक्ष्य 280 गीगावॉट और ग्रीन हाइड्रोजन उत्पादन 50 लाख टन रहने का लक्ष्य रखा है। हमारा मानना है कि इलेक्ट्रिक वाहनों (EV) की पैठ यात्री वाहनों (PV) और वा​णिज्यिक वाहनों में 5 प्रतिशत और दोपहिया पैठ 21 प्रतिशत रहने का अनुमान है।

स्वच्छ ऊर्जा वर्ष 2030 में 30 अरब डॉलर का टोटल एड्रेसेबल मार्केट (TAM) बन सकता है, जो मौजूदा समय में 10 अरब डॉलर पर है। वहीं वर्ष 2050 तक, हमें यह टीएएम 200 अरब डॉलर पर पहुंचने और कुल खर्च 2 लाख करोड़ डॉलर हो जाने का अनुमान है। ’बेवरिज का मानना है कि RIL वर्ष 2030 में नए ऊर्जा व्यवसाय से 10 अरब डॉलर का राजस्व हासिल कर सकती है।

बर्न्सटीन की रिपोर्ट में कहा गया है, ‘सौर के संदर्भ में हमारा मानना है कि RIL वर्ष 2030 तक 100 गीगावॉट इंस्टॉलेशन तक पहुंच सकती है, जो 280 गीगावॉट की कुल भारतीय सौर क्षमता का 36 प्रतिशत है। बैटरियों के लिए RIL 36 प्रतिशत की समान बाजार भागीदारी हासिल कर सकती है। हाइड्रोजन के संदर्भ में हमारा मानना है कि रिलायंस वर्ष 2030 तक 16 गीगावॉट की संयुक्त इलेक्ट्रोलाइजर क्षमता के साथ करीब 19 प्र​तिशत बाजार भागीदारी हासिल कर सकती है।’

Also read: विदेशों में जमकर भेजे जा रहे फ्रोजन झींगे, सी फूड का निर्यात 8 अरब डॉलर पर पहुंचा

विश्लेषकों का मानना है कि इसके अलावा, RIL के लिए नए व्यवसायों की वैल्यू काफी हद तक रिलायंस न्यू एनर्जी के व्यवसाय बढ़ाने के लिए कंपनी की क्षमता पर ज्यादा निर्भर है।

मार्जिन वृद्धि

रिपोर्ट में कहा गया है कि RIL के ऑयल-टु-केमिकल (O2C) व्यवसाय ने पिछले साल बेहतर प्रदर्शन किया और मार्जिन तेजी से सुधरकर कोविड से पहले जैसे स्तर पर पहुंच गया। विश्लेषकों का मानना है कि रूसी तेल को खरीदार तलाशने में समस्या होने और यूरोप में डीजल आपूर्ति की किल्लत की वजह से आरआईएल को मौजूदा बाजार परिवेश में बढ़त बनाने का अवसर मिलेगा।

Also read: सरकार दे रही नए पोर्ट्स, रोड बनाने पर जोर मगर इन्फ्रास्ट्रक्चर AIF की रफ्तार धीमी

रिपोर्ट में कहा गया है, ‘वित्त वर्ष 2024 के ​लिए, हमारा मानना है कि RIL 630 अरब रुपये का O2C एबिटा (सालाना आधार पर 1 प्रतिशत तेजी) दर्ज कर सकती है, जो 631 अरब रुपये के अनुमान के अनुरूप है। ओ2सी एबिटा पर हमारा दीर्घाव​धि नजरिया काफी हद तक ऐतिहासिक स्तरों के अनुरूप है, हालांकि इसमें कोई बड़ी क्षमता वृद्धि शामिल नहीं है।’

बर्न्सटीन को वित्त वर्ष 2024 में O2C व्यवसाय का कंपनी के एबिटा में बड़ा योगदान रहने का अनुमान है।

First Published - June 14, 2023 | 8:38 PM IST

संबंधित पोस्ट