आयातकों की ओर से डॉलर की भारी मांग के कारण भारतीय मुद्रा रुपया सोमवार को आरंभिक कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले दो वर्ष के निम्नतम स्तर को छू गया।
एशियाई बाजारों में गिरावट से इस बात की आशंका और बढ़ गई कि विदेशी फंड अपना हाथ खींच सकते हैं। इसकी वजह से रुपया और कमजोर हुआ। सोमवार को सुबह कारोबार के समय रुपया 25 पैसे की गिरावट के साथ 46 रुपया प्रति डॉलर के स्तर को छू गया।
कारोबार समाप्ति पर डॉलर के मुकाबले भारतीय मुद्रा 33 पैसे की गिरावट के साथ 46.06 रुपया पर बंद हुआ। रुपये का यह स्तर 29 सितंबर, 2006 को देखने को मिला था। शुक्रवार को रुपया 23 माह के निम्नतम स्तर 45.73 रुपया प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।