मुंद्रा पोर्ट एवं एसईजेड
सिफारिश: 494 रुपये
मौजूदा भाव: 457.45 रुपये
लक्ष्य : 716 रुपये
बढ़त: 56.5 फीसदी
ब्रोकर: कोटक सिक्योरिटीज
मुंद्रा पोर्ट एंड विशेष आर्थिक क्षेत्र लि. ने साल दर साल के आधार पर 1,624 पोतों का प्रबंधन किया है। 494 रुपये पर शेयर वित्त वर्ष 2010 की अनुमानित कमाई पर बुक वैल्यू का 5.8 गुना जबकि प्रति शेयर कमाई के 33.1 गुना पर कारोबार कर रहा है। लिहाजा खरीदारी बरकरार रखें।
टाटा केमिकल्स
सिफारिश: 268 रुपये
मौजूदा भाव: 276.10 रुपये
लक्ष्य: 319 रुपये
बढ़त: 15.5 फीसदी
ब्रोकर: एमके ग्लोबल फाइनेंशिएल सर्विसेस
टाटा केमिकल्स सोडा ऐश की मौजूदा कीमतों को भुनाने में नाकाम रहा क्योंकि इसके 89 फीसदी सोडा ऐश की बिक्री लंबी अवधि वाले सौदों के लिए थी। ब्रोकर ने कंपनी के लक्षित मूल्य को पहले के 466 रुपये के मुकाबले 319 रुपये तय किया है।
नागार्जुन कंस्ट्रक्शन कंपनी
सिफारिश: 133 रुपये
मौजूदा भाव: 115.60 रुपये
लक्ष्य: 154 रुपये
ब्रोकर: एंजेल ब्रोकिंग
नागाजुर्न कंस्ट्रक्शन कंपनी विशेष उद्देश्य की गाड़ियों और रियल एस्टेट के साथ बतौर डाइवर्सिफाइड इंफ्रास्ट्रक्चर खिलाड़ी के रूप में उभरने की दहलीज पर है। वित्तीय वर्ष 09 एवं 10 के लिए कमाई अनुमान को पहले 8.6 रुपये के मुकाबले 7.5 रुपये और प्रति शेयर कमाई 12.5 रुपये के मुकाबले 9.5 रुपये तय किया है। शेयर का लक्षित मूल्य 189 रुपये से घटाकर 154 रुपये तय किया है।
जी न्यूज
सिफारिश: 45 रुपये
मौजूदा भाव: 45.55 रुपये
लक्ष्य: उपलब्ध नहीं
ब्रोकर: एडलवायस सिक्योरिटीज
क्षेत्रीय मीडिया के संपूर्ण विज्ञापन उद्योग के विकास के 20 फीसदी से ज्यादा की दर से विकास करने की उम्मीद है और जी न्यूज इसका फायदा भुनानेवालों में से एक प्रमुख चैनल है। इस समय यह साल 2009 के लिए 20.2 पीई पर कारोबार कर रहा है जबकि 2010 का अनुमानित पीई 14.8 है।