facebookmetapixel
Test Post कैश हुआ आउट ऑफ फैशन! अक्टूबर में UPI से हुआ अब तक का सबसे बड़ा लेनदेनChhattisgarh Liquor Scam: पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य को ED ने किया गिरफ्तारFD में निवेश का प्लान? इन 12 बैंकों में मिल रहा 8.5% तक ब्याज; जानिए जुलाई 2025 के नए TDS नियमबाबा रामदेव की कंपनी ने बाजार में मचाई हलचल, 7 दिन में 17% चढ़ा शेयर; मिल रहे हैं 2 फ्री शेयरIndian Hotels share: Q1 में 19% बढ़ा मुनाफा, शेयर 2% चढ़ा; निवेश को लेकर ब्रोकरेज की क्या है राय?Reliance ने होम अप्लायंसेस कंपनी Kelvinator को खरीदा, सौदे की रकम का खुलासा नहींITR Filing 2025: ऑनलाइन ITR-2 फॉर्म जारी, प्री-फिल्ड डेटा के साथ उपलब्ध; जानें कौन कर सकता है फाइलWipro Share Price: Q1 रिजल्ट से बाजार खुश, लेकिन ब्रोकरेज सतर्क; क्या Wipro में निवेश सही रहेगा?Air India Plane Crash: कैप्टन ने ही बंद की फ्यूल सप्लाई? वॉयस रिकॉर्डिंग से हुआ खुलासाPharma Stock एक महीने में 34% चढ़ा, ब्रोकरेज बोले- बेचकर निकल जाएं, आ सकती है बड़ी गिरावट

Upcoming IPOs: पब्लिक ऑफर लाने की तैयारी में ये 7 कंपनियां, 3,000 करोड़ रुपए से ज्यादा जुटाने का प्लान

इन कंपनियों ने अक्टूबर 2024 से जनवरी 2025 के बीच सेबी को IPO के लिए दस्तावेज़ सौंपे थे।

Last Updated- May 20, 2025 | 3:21 PM IST
Indogulf Cropsciences IPO

सात कंपनियों को सेबी ने अपने IPO के लिए मंजूरी दे दी है। इन कंपनियों में एजुकेशन लोन देने वाली Credila Financial Services, श्री लोटस डेवलपर्स, Euro Pratik और अन्य कंपनियां शामिल हैं। ये सभी कंपनियां मिलकर कम से कम 3,000 करोड़ रुपए जुटाएंगी।

इन कंपनियों ने अक्टूबर 2024 से जनवरी 2025 के बीच सेबी को IPO के लिए दस्तावेज़ सौंपे थे। 13 से 16 मई के बीच सेबी ने इन दस्तावेज़ों की समीक्षा की और मंजूरी दे दी। सेबी की मंजूरी का मतलब है कि ये कंपनियां अब अपने शेयर आम लोगों को बेच सकती हैं।

Credila Financial Services का IPO

Credila Financial Services, जिसे पहले HDFC Credila Financial Services कहा जाता था, ने दिसंबर में सेबी के पास गोपनीय रूप से दस्तावेज़ दाखिल किए थे। इससे कंपनी को अपने IPO के बारे में सारी जानकारी सार्वजनिक करने से बचने में मदद मिली।

यह भी पढ़ें…बाजार से कमाई का मौका! Q4 के बाद इन 5 स्टॉक्स पर ब्रोकरेज बुलिश, खरीदें; 47% तक मिल सकता है रिटर्न

श्री लोटस डेवलपर्स का IPO

बॉलीवुड सितारों और मशहूर निवेशक आशीष कचोलिया की समर्थित श्री लोटस डेवलपर्स लगभग 792 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है। यह IPO पूरी तरह से नए शेयर जारी करने का है, इसमें कोई पुरानी शेयर बिक्री नहीं है। जुटाए गए पैसे का उपयोग कंपनी अपनी तीन सहायक कंपनियों में निवेश और चल रहे प्रोजेक्ट्स की लागत पूरी करने के लिए करेगी।

Euro Pratik का IPO

Euro Pratik, जो सजावटी वॉल पैनल बनाने वाली कंपनी है, 730 करोड़ रुपए के IPO के जरिए पूंजी जुटाएगी। यह पूरा IPO प्रमोटर्स द्वारा पुराने शेयर बेचने का है।

Caliber Mining and Logistics का IPO

नागपुर की कोयला खनन और लॉजिस्टिक्स कंपनी Caliber Mining 600 करोड़ रुपए जुटाएगी, जिसमें 500 करोड़ नए शेयर जारी होंगे और 100 करोड़ रुपए पुराने शेयरों की बिक्री से आएंगे। यह पैसा कंपनी अपने कर्ज चुकाने और मशीनरी खरीदने में लगाएगी।

Jaro Institute का IPO

Jaro Institute का IPO 570 करोड़ रुपए का है, जिसमें 170 करोड़ नए शेयर और 400 करोड़ रुपए के पुराने शेयर बिकेंगे। कंपनी का पैसा मार्केटिंग, कर्ज चुकाने और सामान्य खर्चों पर खर्च होगा।

यह भी पढ़ें…₹100 से कम कीमत वाले इस शेयर पर Motilal Oswal ‘सुपर’ बुलिश, 65% अपसाइड के लिए BUY की सलाह; कहा-आने वाला है बड़ा उछाल!

Jesons Industries और Gem Aromatics का IPO

Jesons Industries 300 करोड़ रुपए के नए शेयर जारी करेगी और साथ ही एक प्रमोटर 94.61 लाख शेयर बेचेगा। यह पैसा कंपनी कर्ज चुकाने और पूंजीगत खर्चों में लगाएगी। मुंबई की Gem Aromatics, जो विशेष सामग्री बनाती है, 175 करोड़ रुपए के नए शेयर जारी करेगी और प्रमोटर व एक निवेशक 89.24 लाख शेयर बेचेगे। कंपनी इसका उपयोग कर्ज चुकाने और सामान्य खर्चों के लिए करेगी।

इन सातों कंपनियों के शेयर बीएसई और एनएसई दोनों स्टॉक एक्सचेंजों पर लिस्ट किए जाएंगे। (PTI के इनपुट के साथ)

First Published - May 20, 2025 | 2:57 PM IST

संबंधित पोस्ट