सात कंपनियों को सेबी ने अपने IPO के लिए मंजूरी दे दी है। इन कंपनियों में एजुकेशन लोन देने वाली Credila Financial Services, श्री लोटस डेवलपर्स, Euro Pratik और अन्य कंपनियां शामिल हैं। ये सभी कंपनियां मिलकर कम से कम 3,000 करोड़ रुपए जुटाएंगी।
इन कंपनियों ने अक्टूबर 2024 से जनवरी 2025 के बीच सेबी को IPO के लिए दस्तावेज़ सौंपे थे। 13 से 16 मई के बीच सेबी ने इन दस्तावेज़ों की समीक्षा की और मंजूरी दे दी। सेबी की मंजूरी का मतलब है कि ये कंपनियां अब अपने शेयर आम लोगों को बेच सकती हैं।
Credila Financial Services, जिसे पहले HDFC Credila Financial Services कहा जाता था, ने दिसंबर में सेबी के पास गोपनीय रूप से दस्तावेज़ दाखिल किए थे। इससे कंपनी को अपने IPO के बारे में सारी जानकारी सार्वजनिक करने से बचने में मदद मिली।
यह भी पढ़ें…बाजार से कमाई का मौका! Q4 के बाद इन 5 स्टॉक्स पर ब्रोकरेज बुलिश, खरीदें; 47% तक मिल सकता है रिटर्न
बॉलीवुड सितारों और मशहूर निवेशक आशीष कचोलिया की समर्थित श्री लोटस डेवलपर्स लगभग 792 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है। यह IPO पूरी तरह से नए शेयर जारी करने का है, इसमें कोई पुरानी शेयर बिक्री नहीं है। जुटाए गए पैसे का उपयोग कंपनी अपनी तीन सहायक कंपनियों में निवेश और चल रहे प्रोजेक्ट्स की लागत पूरी करने के लिए करेगी।
Euro Pratik, जो सजावटी वॉल पैनल बनाने वाली कंपनी है, 730 करोड़ रुपए के IPO के जरिए पूंजी जुटाएगी। यह पूरा IPO प्रमोटर्स द्वारा पुराने शेयर बेचने का है।
नागपुर की कोयला खनन और लॉजिस्टिक्स कंपनी Caliber Mining 600 करोड़ रुपए जुटाएगी, जिसमें 500 करोड़ नए शेयर जारी होंगे और 100 करोड़ रुपए पुराने शेयरों की बिक्री से आएंगे। यह पैसा कंपनी अपने कर्ज चुकाने और मशीनरी खरीदने में लगाएगी।
Jaro Institute का IPO 570 करोड़ रुपए का है, जिसमें 170 करोड़ नए शेयर और 400 करोड़ रुपए के पुराने शेयर बिकेंगे। कंपनी का पैसा मार्केटिंग, कर्ज चुकाने और सामान्य खर्चों पर खर्च होगा।
Jesons Industries 300 करोड़ रुपए के नए शेयर जारी करेगी और साथ ही एक प्रमोटर 94.61 लाख शेयर बेचेगा। यह पैसा कंपनी कर्ज चुकाने और पूंजीगत खर्चों में लगाएगी। मुंबई की Gem Aromatics, जो विशेष सामग्री बनाती है, 175 करोड़ रुपए के नए शेयर जारी करेगी और प्रमोटर व एक निवेशक 89.24 लाख शेयर बेचेगे। कंपनी इसका उपयोग कर्ज चुकाने और सामान्य खर्चों के लिए करेगी।
इन सातों कंपनियों के शेयर बीएसई और एनएसई दोनों स्टॉक एक्सचेंजों पर लिस्ट किए जाएंगे। (PTI के इनपुट के साथ)