बाजार नियामक सेबी बिजनेस न्यूज चैनल पर सलाह देने वाले बाजार विशेषज्ञ और आईआईएफएल सिक्योरिटीज के पूर्व सलाहकार संजीव भसीन की जांच कर रहा है। मामला बाजार में कथित जोड़तोड़ से जुड़ा है। इससे पहले सेबी बाजार के कई विशेषज्ञों की जांच का आदेश दे चुका है जिन्होंने टीवी पर शेयरों की खरीद की सिफारिश कर कमाई की है।
आईआईएफएल सिक्योरिटीज ने मीडिया को दिए बयान में कहा कि संजीव भसीन आईआईएफएल सिक्योरिटीज के साथ अनुबंध के आधार पर बतौर सलाहकार जुड़े हुए थे। उनका कार्यकाल 30 जून, 2024 को समाप्त होना था।
हालांकि स्वास्थ्य कारणों से भसीन का अनुबंध समय से पहले यानी 17 जून, 2024 को खत्म कर दिया गया। भसीन ने हमें सेबी की जांच के बारे में सूचित किया है, लेकिन इस बारे में विस्तृत जानकारी नहीं दी है। ऐसे में हम टिप्पणी करने की स्थिति में नहीं हैं।
आरोपों के बारे में जानकारी के लिए भसीन को भेजे गए संदेशों का जवाब नहीं मिला। नियामक ने 7.5 करोड़ रुपये की अवैध कमाई का अनुमान लगाया है।