सेंसेक्स 74 अंकों की गिरावट के साथ 8841 अंकों पर खुला, इसके पश्चात शुरुआती कारोबार में गिरावट का रुख जारी रहा।
थोड़ी ही देर बाद सेंसेक्स फिर उछला और 9042 के स्तर पर पहुंचकर कारोबारी दिन के उच्चतम स्तर पर पहुंचा। हालांकि यह बढ़त ज्यादा समय तक जारी नहीं रह पायी और सूचकांक लाल निशाने पर पहुंच गया।
बीएसई सूचकांक के प्रमुख शेयरों में हुई बिकवाली के चलते सेंसेक्स 340 अंक लुढ़क कर कारोबारी दिन के निम्नतम स्तर 8702 के स्तर पर पहुंच गया। हालांकि कारोबारी दिन के आखिरी घंटे में हुए कारोबार के चलते सेंसेक्स थोड़ा उभरा और आखिरकार 12 अंकों की मामूली गिरावट के साथ 8903 अंकों पर बंद हुआ।
बीएसई का रियालिटी सूचकांक 3.8 फीसदी की गिरावट के साथ 1583 के स्तर पर बंद हुआ, जबकि 3 फीसदी की गिरावट के साथ बैंकेक्स सूचकांक 4455 के स्तर पर बंद हुआ। इसके अलावा पॉवर सूचकांक 2 फीसदी की बढ़त के साथ 1619 के स्तर पर बंद हुआ।
सेंसेक्स में लुढ़कने वाले शेयरों की तादाद अधिक रही। कुल 2517 शेयरों में लेनदेन हुआ, जिसमें से 1382 गिरे, 1060 बढ़े और 75 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।
सेंसेक्स के जिन शेयरों में गिरावट रही….
सत्यम 4 फीसदी की गिरावट के साथ 230 रुपये पर बंद हुआ। आईसीआईसीआई बैंक और डीएलएफ भी 4 फीसदी की गिरावट के साथ क्रमश: 323 रुपये व 191 रुपये पर बंद हुए। इसके अलावा महिंद्रा ऐंड महिंद्रा, एसबीआई और एचडीएफसी बैंक के शेयरों में 3 फीसदी की गिरावट रही। जिनके शेयर भाव क्रमश: 300 रुपये, 1147 रुपये व 832 रुपये पर बंद हुआ।
रैनबैक्सी और ग्रासिम 2.8 फीसदी की कमजोरी के साथ क्रमश: 214 रुपये व 908 रुपये पर बंद हुए, जबकि टाटा स्टील 2.5 फीसदी की गिरावट के साथ 156 रुपये पर बंद हुआ। वहीं स्टरलाइट और एचडीएफसी के शेयरों में 2 फीसदी की कमजोरी आयी और यह 215 रुपये व 1374 रुपये पर बंद हुए। ओएनजीसी और जयप्रकाश एसोसिएट्स भी 1.5 फीसदी की कमजोरी लेकर बंद हुए। जिनके शेयर भाव क्रमश: 679 रुपये व 57 रुपये पर बंद हुए।
सेंसेक्स में जिनके शेयर बढ़े….
सेंसेक्स में आयी मामूली गिरावट के तहत कुछ प्रमुख शेयरों में उछाल भी दर्ज किया गया। जिनमें रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर 4 फीसदी की मजबूती के साथ 505 रुपये पर बंद हुआ। इसके अलावा मारुति और टाटा पॉवर के शेयर 3.5 फीसदी की उछाल के साथ 530 रुपये व 653 रुपये पर बंद हुए।
टीसीएस और भारती एयरटेल के शेयरों में भी बढ़त दर्ज की गयी। इनके शेयरों में 2.7 फीसदी की उछाल रही और यह 521 रुपये व 636 रुपये पर बंद हुए। वहीं 2 फीसदी की बढ़त के साथ एनटीपीसी 153 रुपये पर बंद हुआ। विप्रो, रिलायंस और बीएचईएल के शेयरों में 1.5 फीसदी की उछाल दर्ज की गयी। इनके शेयर भाव क्रमश: 234 रुपये, 1145 रुपये और 1301 रुपये पर बंद हुए।
वैल्यू एवं वॉल्यूम के महारथी…..
281.70 करोड़ रुपये के टर्नओवर के साथ रिलायंस वैल्यू चार्ट में शीर्ष पर रही। इसके अलावा रिलायंस कैपिटल (249.50 करोड़ रुपये), भारतीय स्टेट बैंक (228.25 करोड़ रुपये), रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर (168.20 करोड़ रुपये) और आईसीआईसीआई बैंक (140.20 करोड़ रुपये) भी इस फेहरिस्त में शुमार रही।
वॉल्यूम चार्ट के अंतर्गत यूनीटेक शीर्ष पर रहा, जिसके 1.66 करोड़ शेयरों में लेनदेन हुआ। इसके अलावा जीवीके पॉवर (1.20 करोड़), सुजलॉन (1.10 करोड़), रिलायंस नैचुरल रिर्सोसेज (89 लाख) और रिलायंस कैपिटल (55.80 लाख) के शेयरों में भी जमकर लेनदेन हुआ।