11 बजकर 05 मिनट तक सेंसेक्स 145 अंकों की बढ़त के साथ 9048 अंकों पर पहुंच गया।
इस दौरान एचडीएफसी बैंक, ओएनजीसी और आईसीआईसीआई बैंक करीबन 4.5 फीसदी उछाल के साथ क्रमशः 870 रुपये, 710 रुपये व 337 रुपये पर पहुंच गये। वहीं जयप्रकाश एसोसिएट्स और स्टरलाइट के शेयर भी 4 फीसदी की उछाल के साथ 60 रुपये व 224 रुपये पर पहुंच गये।
टाटा पॉवर और विप्रो के शेयर 3.7 फीसदी मजबूत होकर क्रमशः 678 रुपये व 242 रुपये पर पहुंच गये। इसके अलावा रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर साढ़े तीन फीसदी की उछाल के साथ 522 रुपये पर पहुंच गये। जबकि भेल, सत्यम और हिंडाल्को 2.7 फीसदी मजबूत होकर क्रमशः 1337 रुपये, 236 रुपये व 53 रुपये पर पहुंच गये।
डीएलएफ, एनटीपीसी, भारती एयरटेल और टाटा मोटर्स के शेयरों में भी बढ़त दर्ज की गयी। इनके शेयर 4 फीसदी की उछाल के साथ क्रमशः 195 रुपये, 156 रुपये, 649 रुपये व 136 रुपये पर पहुंच गये।
रिलायंस कम्युनिकेशंस और लार्सन ऐंड टुब्रो के शेयरों में करीबन 2 फीसदी की मजबूती आयी और इनके शेयर भाव 210 रुपये व 773 रुपये पर पहुंच गये। जबकि 3 फीसदी की गिरावट के साथ रैनबैक्सी के शेयर 207 रुपये पर आ गये।