74 अंको की गिरावट के साथ 8841 के स्तर पर खुलने के बाद सेंसेक्स थोड़ी ही देर में 8709 अंकों पर पहुंचकर कारोबारी दिन के निम्नतम स्तर पर पहुंच गया। हालांकि थोड़ी ही देर बाद 10 बजकर 30मिनट तक सेंसेक्स 127 अंकों की उछाल के साथ 9042 के स्तर पर पहुंच गया।
इस दौरान जयप्रकाश एसोसिएट्स 4 फीसदी की उछाल के साथ 61 रुपये पर पहुंच गया। वहीं लार्सन ऐंड टुब्रो और टीसीएस 3 फीसदी ऊपर चढ़कर क्रमशः 785 रुपये व 522 रुपये पर पहुंच गये।
टाटा पॉवर, एसबीआई और हिंडाल्को के शेयरों में भी करीबन 3 फीसदी की उछाल दर्ज की गयी। इनके शेयर भाव क्रमशः 649 रुपये, 1216 रुपये और 53 रुपये पर पहुंच गये। एसीसी और एनटीपीसी 2.5 फीसदी चढ़े। इनके शेयर भाव 410 रुपये व 154 रुपये पर पहुंच गये।
एचडीएफसी, भेल और रिलायंस कम्युनिकेशंस 2 फीसदी की उछाल के साथ क्रमशः 1428 रुपये, 1305 रुपये व 211 रुपये पर पहुंच गये। वहीं स्टरलाइट 2.3 फीसदी की गिरावट के साथ 214 रुपये पर आ गया। इसके अलावा डीएलएफ 1.6 फीसदी कमजोर होकर 195 रुपये पर आ गया। साथ ही एचडीएफसी के शेयर भी 1 फीसदी की गिरावट के साथ 849 रुपये पर पहुंच गये।