74 अंको की गिरावट के साथ 8841 के स्तर पर खुलने के बाद सेंसेक्स थोड़ी ही देर में 8709 अंकों पर पहुंचकर कारोबारी दिन के निम्नतम स्तर पर पहुंच गया। लेकिन थोड़ी ही देर बाद 9042 अंकों पर पहुंचकर सेंसेक्स कारोबारी दिन के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया।
हालांकि 11 बजकर 20 मिनट तक सेंसेक्स तीन अंकों की मामूली गिरावट के साथ 8912 अंकों पर पहुंच गया। इस दौरान रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयरों में 4 फीसदी की उछाल दर्ज की गयी और इसके शेयर भाव 505 रुपये पर पहुंच गये। वहीं 2.7 फीसदी की उछाल के साथ टीसीएस 520 रुपये पर पहुंच गया।
टाटा पॉवर और एसीसी भी 2 फीसदी बढ़कर क्रमशः 644 रुपये व 407 रुपये पर पहुंच गये। इसके अलावा लार्सन ऐंड टुब्रो, इंफोसिस और भेल के शेयरों में भी उछाल दर्ज की गयी। इनके शेयरों में 1 फीसदी की उछाल आयी और इनके शेयर भाव क्रमशः 770 रुपये, 1198 रुपये व 1293 रुपये पर पहुंच गये।
वहीं डीएलएफ 5 फीसदी कमजोर होकर 188 रुपये पर पहुंच गया। साथ ही आईसीआईसीआई और स्टरलाइट करीबन 3 फीसदी की गिरावट के साथ क्रमशः 326 रुपये व 213 रुपये पर आ गये। एचडीएफसी बैंक के शेयर भी 2.6 फीसदी की गिरावट के साथ 834 रुपये पर पहुंच गये।
ग्रासिम, टाटा स्टील और सत्यम के शेयर 1 फीसदी नीचे गिरे और इनके शेयर भाव क्रमशः 922 रुपये, 158 रुपये और 238 रुपये पर आ गये।