महंगाई दर के स्थिर रहने और कच्चे तेल की नरमी के बावजूद पांच दिनों से चले आ रहे बढ़त को शेयर बाजार बरकरार नहीं रख सका।
गुरुवार को शुरुआती कारोबार में तेजी के बाद बंबई स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 165.27 अंक लुढ़क कर 14,777.01 के स्तर पर बंद हुआ। कारोबार समाप्ति पर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 43.25 अंक नीचे 4,433.55 के स्तर पर बंद हुआ। मझोले और छोटी कंपनियों के शेयरों में खासी गिरावट दर्ज की गई।
अंतरराष्ट्रीय बाजारों से मिले अच्छे संकेतों की वजह से सुबह शेयर बाजार बढ़त के साथ खुला और सेंसेक्स 15,000 के स्तर को पार गया, वहीं निफ्टी में तेजी देखी गई और शुरुआती कारोबार के दौरान यह 4,500 के स्तर को पार गया। हालांकि बाद में मुनाफा वसूली की वजह से बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ।
बीएसई में तेल-गैस, रियल्टी, वाहन और पीएसयू सूचकांकों में मामूली बढ़त देखी गई, जबकि अन्य सूचकांकों में गिरावट का रुख रहा। टीसीएस में 6 फीसदी गिरावट दर्ज की गई, वहीं टाटा स्टील और एसीससी 5 फीसदी नुकसान के साथ बंद हुए। रिलायंस कम्युनिकेशंस और एसबीआई के शेयर में 4 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। हालांकि ओएनजीसी, डीएलएफ, मारुति और एचडीएफसी बैंक के शेयर बढ़त के साथ बंद हुए।
सेंसेक्स
165.27 अंक लुढ़का
14,777.01 के स्तर पर बंद
निफ्टी
43.25 अंक लुढ़का
4,433.55 के स्तर पर बंद