Stock Market Today: वैश्विक बाजारों में मजबूती के बीच भारतीय शेयर बाजार (Stock Market) में बुधवार को लगातार दूसरे कारोबारी सेशन में तेजी दर्ज की गई और सेंसेक्स 394 अंक की छलांग के साथ 66,500 अंक के पास पहुंच गया।
कच्चे तेल (Crude Oil) के प्राइस में स्थिरता और अमेरिकी फेडरल रिजर्व (Fed Reserve) के अधिकारियों की नरम टिप्पणियों के बाद ब्याज दरों में और बढ़ोतरी की संभावना के कमजोर से पड़ने से भी बाजार को फायदा मिला।
इजराइल और फिलिस्तीन (Israel-Palestine War) के बीच जारी भयावह जंग के बावजूद बाजार में बड़ी हिस्सेदारी रखने वाले रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफ़सी बैंक और आईटीसी के शेयर में खरीदारी से बाजार को समर्थन मिला।
एफएमसीजी, एनर्जी, मेटल, फार्मा और प्राइवेट बैंक के शेयरों में खरीदारी
चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के वित्तीय नतीजों की घोषणा से पहले एफएमसीजी, एनर्जी, मेटल, फार्मा और प्राइवेट बैंक के शेयरों में खरीदारी देखी गई जबकि ज्यादातर आईटी कंपनियों शेयरों (IT Stocks) में गिरावट आई।
सेंसेक्स 394 अंक चढ़कर बंद
तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स (Bse Sensex) 393.69 या 0.60 प्रतिशत की बढ़त लेकर 66,473.05 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 66,592.16 अंक तक पहुंच गया था।
इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ़्टी-50 (Nifty-50) भी 121.50 अंक या 0.62 प्रतिशत की मजबूती के साथ 19,811.35 अंक के नोट पर बंद हुआ।
टॉप गेनर्स
सेंसेक्स की कंपनियों में विप्रो (Wipro Share) का शेयर सबसे ज्यादा 3.29 प्रतिशत चढ़ा। इसके अलावा अल्ट्रा सीमेंट, रिलायंस इंडस्ट्रीज, हिंदुस्तान यूनीलीवर, नेस्ले इंडिया समेत 24 कंपनियों के शेयर हरे निशान में बंद हुए।
टॉप लूजर्स
दूसरी तरफ एचसीएल टेक का शेयर 1.24 प्रतिशत की गिरावट लेकर बंद हुआ। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, टीसीएस, टाटा स्टील, इंडसइंड बैंक समेत इनफ़ोसिस के शेयर प्रमुख रूप से गिरावट में बंद हुए।
सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण बढ़ा
इस बीच, बीएसई पर सभी सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 1.9 लाख करोड़ रुपये बढ़कर 321.61 लाख करोड़ रुपये हो गया।